SSC GD Admit Card 2025 SSC GD Constable Exam Admit Card released know download process

[ad_1]

SSC GD Admit Card 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये परीक्षा 10,11 और 12 फरवरी, 2025 को होने वाली है. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवदेन किया है, वे कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

बता दें, एसएससी जीडी परीक्षा 4 फरवरी से शुरू हो चुकी है और 25 फरवरी, 2025 तक आयोजित की जाएगी. हालांकि, आयोग ने सभी अभ्यर्थियों के लिए एकसाथ एडमिड कार्ड जारी नहीं किए हैं, इसके बजाय आयोग द्वारा अलग-अलग चरण में परीक्षा से ठीक पहले एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं. 

अभी तक इन परीक्षाओं के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड

बता दें, एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए 4,5,6 और 7 फरवरी को हो चुकी परीक्षा के लिए ही एडमिट कार्ड जारी किए गए थे. अब 10,11 और 12 फरवरी को होे वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. इसे आगे 13,17,18,19,20,21 और 25 फरवरी को भी भर्ती परीक्षा होनी है, जिनके एडमिट कार्ड चरणबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे. 

इस तरह डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड

  • अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद जहां से आवेदन किया है, उस क्षेत्रीय वेबसाइट को क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा.
  • डिटेल भरने के बाद आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा.
  • परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट अपने पास रखें. 

इतने पदों पर हो रही भर्ती

बता दें, एसएससी जीडी परीक्षा की तारीख उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर देख सकते हैं. यह परीक्षा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जा रही है. इसमें अंग्रेजी, हिंदी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम व अन्य भाषाएं शामिल हैं. बता दें, यह परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सिपाही पद के लिए 39,481 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

x