SSC GD Result 2024 Expected Soon Know Minimum Percentage Of Marks Required To Pass The Exam – SSC GD Result 2024: एसएससी जीडी का रिजल्ट जल्द, पास होने के लिए चाहिए इतने न्यूनतम प्रतिशत
नई दिल्ली:
SSC GD Result 2024 Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 के बीच एसएससी जीडी कांस्टेबल पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया था. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी, जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था. आयोग ने 30 अप्रैल 2024 को इसका आंसर-की जारी किया था और उम्मीदवारों को एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 का इंतजार है. ताजा अपडेट है कि आयोग ने एसएससी जीडी रिजल्ट की तैयारी कर ली है और मई के अंतिम सप्ताह में नतीजे संभवत: घोषित कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार एसएससी जीडी रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं.बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए कांस्टेबल पद पर कुल 26146 भर्तियां होनी हैं. ये भर्तियां बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के लिए हैं.