SSC GD Result Out: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ssc.gov.in पर करें चेक
SSC GD Constable Bharti Result 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के फाइनल नतीजे जारी कर दिए गए हैं, जिन भी अभ्यर्थियों ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी हो, वह ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि काफी संख्या में अभ्यर्थी एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा (SSC GD Constable Exam) के नतीजों का इंतजार कर रहे थे. एसएससी जीडी कांस्टेबल के 46 हजार 617 पदों के लिए 23 सितंबर से 14 नवंबर तक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. अब इस परीक्षा के फाइनल नतीजे जारी किए गए हैं, जिसमें 38603 पुरुष अभ्यर्थियों और 4818 महिला उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया गया है. इसके अलावा 845 अभ्यर्थियों को रिजल्ट रोका गया है.
SSC GD Constable Bharti 2024: पहले हुई थी लिखित परीक्षा
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च और 30 मार्च को हुई थी. जिसका रिजल्ट 10 जुलाई 2024 को जारी किया गया था. लिखित परीक्षा में कुल 3 लाख 51 हजार 176 अभ्यर्थी पीईटी पीएसटी के लिए शॉर्टलिस्टेड किए गए थे, इसमें 39 हजार 440 महिलाओं और तीन लाख 11 हजार 736 पुरुष शामिल थे. बता दें कि कुल एसएससी जीडी कांस्टेबल 46 हजार 617 पदों पर भर्तियां होनी हैं. जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए 52 लाख 69 हजार 500 युवाओं ने आवेदन किया है
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 08:48 IST