SSC MTS Havaldar 2024 Notice To Release Soon on 27 june know important dates ssc.gov.in last date 27 july


SSC MTS Havaldar Notice To Release Soon: कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही एसएससी एमटीएस हवलदार 2024 परीक्षा का नोटिफिकेशन रिलीज करेगा. जारी होने के बाद नोटिस स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक किया जा सकता है. कर्मचारी चयन आयोग ने इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी तारीखों के बारे में जानकारी दी है. जानते हैं विस्तार से.

नोट करिए जरूरी तारीखें

एसएससी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक एसएससी एमटीएस हवलदार परीक्षा 2024 का नोटिस 27 जून के दिन जारी होगा और इसी दिन से आवेदन शुरू हो जाएंगे. वहीं इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 27 जुलाई 2024. कैंडिडेट इस समय सीमा के बीच में बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं.

कब आयोजित होगा एग्जाम

एसएससी एमटीएस हवलदार परीक्षा के आयोजन के विषय में अभी पक्की जानकारी नहीं दी गई है पर ऐसा अनुमान है कि संभवत: एग्जाम अक्टूबर/नवंबर 2024 के महीने में आयोजित किया जाएगा. कैंडीडेट्स से अनुरोध है की ताजा जानकारी के लिए समय-समय पर ऊपर बताइ गई वेबसाइट चेक करते रहें.

ऑनलाइन करना होगा अप्लाई

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) और हवलदार पदों पर योग्य कैंडीडेट्स का चुनाव होगा. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम यानी सीबीई मोड में ली जाएगी. आवेदन करने के लिए आपके स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऊपर बताई गई वेबसाइट पर जाना होगा.

कितना शुल्क देना होगा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ₹100 शुल्क देना होगा. जहां तक योग्यता की बात है तो इन वैकेंसी के लिए क्लास 10वीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. एमटीएस पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल है और हवलदार पद के लिए आयु सीमा 18 से 27 साल है.

एमटीएस पद के लिए जहां केवल लिखित परीक्षा यानी कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा वही हवलदार पदों के लिए पीईटी या पीएसटी परीक्षा भी आयोजित की जाएगी.

कितनी मिलेगी सैलरी

इन पदों की खास बात ये है कि इनके लिए केवल दसवीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं और सेलेक्ट होने पर इनहैंड सैलेरी 29344 रुपये है. इस बारे में कोई भी और जानकारी विस्तार से पाने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस परीक्षा में हर साल बड़ी संख्या में कैंडिडेट भाग लेते हैं और इस साल भी ऐसा ही होने का अनुमान है.

पेपर पैटर्न कैसा होगा

परीक्षा कुल 90 मिनट की होती है जिसे पास करने के लिए कैंडिडटे्स को कम से कम 90 अंक ही लाने होते हैं. पेपर इंग्लिश, हिंदी और 13 रीजनल भाषाओं में आयोजित होता है. ये एग्जाम साल में केवल एक ही बार आयोजित होता है. पहले इसका नोटिस 7 जून के दिन जारी होना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

यह भी पढ़ें: बिहार में 4500 पदों पर निकली भर्ती, ये करें अप्लाई 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x