SSC MTS Result 2023 Will Be Declared Soon Know Marking Scheme And Expected Cut-Offs – SSC MTS Result 2023: एसएससी एमटीएस के नतीजे, जानिए मार्किंग स्कीम और संभावित Cut-Offs


SSC MTS Result 2023: एसएससी एमटीएस के नतीजे, जानिए मार्किंग स्कीम और संभावित Cut-Offs

SSC MTS Result 2023: एसएससी एमटीएस के नतीजे

नई दिल्ली:

SSC MTS Result 2023: एसएससी एमटीएस की परीक्षा दे चुके लाखों उम्मीदवारों को एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा के नतीजे का इंतजार है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC), एसएस एमटीए रिजल्ट 2023 जल्द ही जारी करेगा. खबरों की मानें तो मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ और हवलदार  (CBIC and CBN) परीक्षा 2023 रिजल्ट अगस्त के तीसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा के जरिए एमटीएस और हवलदार के कुल 1558 पदों को भरा जाना है. रिजल्ट के इंतजार के बीच क्या आपको एसएससी एमटीएस के मार्किंग स्कीम और कटऑफ की जानकारी है ?, अगर नहीं तो यहां जानें-

यह भी पढ़ें

BPSC Teacher Bharti 2023: बिहार शिक्षक भर्ती पर बीपीएससी का बड़ा निर्णय, चेयरमैन अतुल प्रसाद ने एक्स किया, कही ये बात..

एसएससी एमटीसी मार्किंग स्कीम

एसएससी एमटीसी परीक्षा में उम्मीदवारों से 20 प्रश्न पूछे गए थे. ये प्रश्न गणितीय संख्यात्मक योग्यता, तर्क क्षमता और समस्या-समाधान से थे. प्रत्येक सटीक प्रतिक्रिया के लिए, उम्मीदवारों को तीन अंक मिलते हालांकि गलत उत्तरों के लिए अंक काटने का कोई प्रावधान नहीं था. एसएससी एमटीएस के सत्र II के पेपर में 50 प्रश्न थे, जिसे 25-25 प्रश्नों के दो भागों में विभाजित किया गया था, जिसमें सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी भाषा एंड कॉम्प्रिहेंशन से प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटे जाएंगे. 

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने अधिकारी पदों पर निकाली भर्ती, 31 अगस्त तक मौका, सैलरी मिलेगी बेहतरीन

एसएससी एमटीएस अपेक्षित कटऑफ 2023

एसएससी एमटीएस की परीक्षा मई से जून के बीच आयोजित की गई थी और इसका आंसर-की 4 जुलाई को जारी किया गया था. अब जब ऑब्जेक्शन दर्ज करने की तारीख भी जा चुकी है तो 50 लाख से अधिक उम्मीदवारों को इस रिजल्ट का इंतार है. इस साल के अपेक्षित कटऑफ की बात करें तो इस साल जनरल वर्ग के उम्मीदवारों का कटऑफ 72 से 80, ओबीसी का 70-75, ईडब्ल्यूएस का 67 से 73, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों का 70-75 रहने का अनुमान है. आयोग द्वारा रिजल्ट के साथ सभी राज्यों और श्रेणियों के लिए कटऑफ पीडीएफ प्रारूप में जारी किए जाते हैं. 

BPSC Teacher एडमिट कार्ड जारी करने से पहले आयोग ने जारी किया शुद्धिपत्र, एग्जाम शेड्यूल और चयन प्रक्रिया में किया ये बदलाव



Source link

x