Staff Selection Commission SSC GD Constable guidelines before going to the exam center


स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से 4 और 25 फरवरी 2025 को आयोजित की जा रही SSC GD कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी, जो विभिन्न शिफ्टों में 4 से 25 फरवरी 2025 तक चलेगी. ऐसे में कुछ जरूरी गाइडलाइंस भी SSC ने उम्मीदवारों के लिए जारी की है. 

SSC GD कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF, असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में कांस्टेबल (GD) और अन्य पदों को भरने के लिए किया जा रहा है. इस परीक्षा में कुल 39,481 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए कुल 52,69,500 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इस परीक्षा का आयोजन उन उम्मीदवारों को चुनने के लिए किया जाता है जो भारतीय सुरक्षा बलों का हिस्सा बनना चाहते हैं.

SSC GD एडमिट कार्ड 2025: जरूरी गाइडलाइंस

  • उम्मीदवारों को अपना SSC GD एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा केंद्र पर साथ लाना आवश्यक है.
  • एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक और वैध आईडी प्रूफ भी लेकर जाना चाहिए.
  • परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड जैसे वैध आईडी प्रूफ लाने होंगे.
  • उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, इयरप्लग आदि) ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
  • परीक्षा हॉल में उम्मीदवारों को रफ पेपर, पेन, पेंसिल या नोटबुक लाने की अनुमति नहीं है.
  • उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके SSC GD एडमिट कार्ड पर फोटो स्पष्ट और दिखाई दे. यदि फोटो धुंधला या अनुपलब्ध है, तो परीक्षा से पहले SSC अधिकारियों से संपर्क करें.

परीक्षा की प्रक्रिया और भाषाएं 

SSC GD परीक्षा को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को अंग्रेजी, हिंदी और अन्य 13 क्षेत्रीय भाषाओं में से किसी एक भाषा का चयन करने का ऑप्शन मिलेगा. इन भाषाओं में असमिया, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल हैं. इस तरह विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले उम्मीदवारों को अपनी स्थानीय भाषा में परीक्षा देने का मौका मिलेगा.

एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी

SSC ने पहले ही एक नोटिस जारी कर बताया था कि एडमिट कार्ड पेपर की डेट से लगभग चार दिन पहले जारी किए जाएंगे. अब, उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्र और समय की जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आवश्यकता होगी. SSC GD एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की डेट और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा.

इस तरह से डाउनलोड करें SSC GD एडमिट कार्ड 

  1. सबसे पहले, SSC की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर जाएं.
  2. वेबसाइट पर ‘Admit Card’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब, ‘Constable (GD) Admit Card’ के लिंक पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद, उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर/पंजीकरण ID, जन्मतिथि और पासवर्ड भरना होगा.
  5. सभी विवरण भरने के बाद, ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
  6. उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  7. इसे डाउनलोड करें और सेव कर लें.

एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी हो तो ये करें

यदि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी या समस्या मिलती है, तो उन्हें SSC से जल्द से जल्द संपर्क करना चाहिए. उम्मीदवार को इस संबंध में SSC के हेल्पडेस्क या ईमेल पर जानकारी प्रदान करनी होगी ताकि त्रुटि को सही किया जा सके.

यह भी पढ़ें: बैंक-कोर्ट से लेकर IOCL तक, फरवरी में कहां-कहां निकलीं सरकारी नौकरियां?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x