Statues used in battles in films are prepared in this city of UP. – News18 हिंदी
मुरादाबाद: यूपी का मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां के पीतल के उत्पादन देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. तो वहीं इन पीतल के उत्पादों पर चार चांद लगाने का काम करते हैं यहां के शिल्पगुरु, जो अपनी सुंदर-सुंदर नक्काशी से इन्हें और ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित बनाते हैं. इन्हीं की वजह है कि यहां के उत्पाद देश-विदेश में पसंद किए जाते हैं. तो वहीं इस शहर में पीतल के उत्पादों के साथ-साथ पीतल का स्टेचू भी तैयार किया जाता है. यह स्टेचू फिल्मों में लड़ाई में इस्तेमाल होने वाला स्टेचू है. जो फिल्मों में इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, फिल्मसिटी में इसकी सबसे ज्यादा डिमांड रहती है.
पीतल कारोबारी सचदेवा ने बताया की हॉरर मूवी में यह स्टेचू इस्तेमाल किया गया है. उसी मूवी के लिए यह इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने बताया कि मुरादाबाद से तैयार होकर 25 स्टैचू गए थे जो जगह-जगह फिल्म में इस्तेमाल किए गए थे. इसके साथ ही यह 7 फीट का स्टैचू सिपाही का है. इसके अलावा भाले सहित 11 फीट का इसका साइज है. यह गन मेटल का आइटम है. इसमे एल्युमिनियम कॉपर सहित कई धातु मिक्स करके कॉपर बनता है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर तो फिल्म सिटी के लोग इसे शूटिंग में इस्तेमाल करने के लिए लेकर जाते हैं.
यहां में भी किया जाता है इस्तेमाल
इसके अलावा यह बंगलो में भी इस्तेमाल किए जाते हैं. सजावट के रूप में इन्हें लगाया जाता है. इसके अलावा फिल्म सिटी के प्रोड्यूसर से इसके ऑर्डर सामने आए थे. जिनके आधार पर यह तैयार करके फिल्म सिटी भेजे गए थे. हॉरर पिक्चर में इसको बोलते हुए दिखाया गया था. पीछे से आवाज डबिंग की गई थी. सोल्जर के रूप में भी यह काम करता है और इसे कोठियां में लगाया जाता है. हिंदी में लोग इसे पहरेदार भी कहते हैं. यह पूरी तरह से मुरादाबाद में तैयार होकर एक्सपोर्ट किया जाता है.
.
Tags: Local18, Moradabad News
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 10:24 IST