Steam Leaks At Tata Steel Plant In Odisha Meramandali Plant In Dhenkanal – ओडिशा के टाटा स्टील प्लांट में भाप हुई लीक, झुलसे लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
नई दिल्ली:
ओडिशा के टाटा स्टील प्लांट (Tata Steel Plant) में भांप लीक होने के कारण कई कर्मचारी झुलस गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. टाटा स्टील की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील मेरामंडली वर्क्स में भाप निकलने के कारण बीएफपीपी2 पावर प्लांट में एक दुर्घटना हुई है.
यह भी पढ़ें
बयान में कहा गया है कि दुर्घटना मंगलवार दोपहर 1:00 बजे हुई. निरीक्षण कार्य और साइट पर काम करने वाले कुछ लोग इस घटना में प्रभावित हुए हैं. जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दुर्घटना के तुरंत बाद, सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया है.
In a statement, Tata Steel says, “We are saddened to report an accident at the BFPP2 power plant due to escape of steam at Tata Steel Meramandali Works in Dhenkanal, Odisha. The accident occurred at 1:00 pm (IST) today during the course of the inspection work and has affected a… pic.twitter.com/rycvypRkrR
— ANI (@ANI) June 13, 2023
ये भी पढ़ें-