Stock Market On 10 May 2024 Share Market Open Flat Today BSE Sensex NSE Nifty Trading With Gains – Stock Market Today: शेयर बाजार में आई जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 22,100 के पार


Stock Market Today: शेयर बाजार में आई जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 22,100 के पार

Stock Market Updates: बीते कई दिनों के बाद आज शेयर बाजार में रौनक आई है.

नई दिल्ली:

Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख से भारतीय शेयर बाजार 10 मई को मामूली तेजी के साथ खुला. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में पहुंच गया. लेकिन कुछ मिनटों में बाजार में रिकवरी नजर आई. 

यह भी पढ़ें

सेंसेक्स शुरुआत कारोबार में 9:33 बजे के करीब 259 अंक यानी 0.36% की बढ़त के साथ 72,663 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी में 88 अंक यानी 0.40% की तेजी आई है और यह 22,045 के ऊपर जा पहुंचा. इसके बाद आईटीसी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी से बाजार लाभ में रहा.

सेंसेक्स 500 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 72,946.54 को ऊपरी स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी150 अंक उछलकर 22,131.30 के स्तर पर जा पहुंचा है.

सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और लार्सन एंड टुब्रो शामिल हैं.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 6,994.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.



Source link

x