Stock Market Opening Bell 16 Oct Latest News Bse Nse Sensex Nifty Share Market Open On Lower Note
[ad_1]

Stock Market Opening: आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले हैं.
नई दिल्ली:
Share Market Today: वैश्विक बाजारों में गिरावट और मध्य पूर्व में बढ़ते युद्ध की स्थिति को लेकर बने हालात के कारण आज यानी सोमवार को बाजार गिरावट के साथ खुले हैं. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 0.18% या 122 अंक टूटकर 66,161 पर कारोबार कर रहा है. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली है.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.14% या 27 अंक टूटकर 19,724 पर कारोबार कर रहा है. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली है.
NSE के इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा हलचल
आज कोल इंडिया, ओएनजीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और नेस्ले इंडिया लिमिटेड के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आइसीआइसीआइ बैंक, आईटीसी और एल&टी के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

निफ्टी ऑटो और आईटी शेयर 0.2% से ज्यादा चढ़े
सेक्टोरल सेक्टर में मिला जुला कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी ऑटो और आईटी शेयर 0.2% से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. वहीं मीडिया में 0.44% की गिरावट है.
इजरायल-हमास युद्ध के चलते ब्रेंट क्रूड में तेज उछाल, बाजारों पर भी असर
अन्य बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट में कारोबार कर रहे थे. वहीं, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत चढ़कर 90.98 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इजरायल-हमास युद्ध बढ़ने के बारे में चिंताओं के कारण ब्रेंट क्रूड में तेज उछाल आया है और यह 90 अमेरिकी डॉलर से ऊपर पहुंच गया है.
[ad_2]
Source link