Stock Market Opening Bell Today 20 December 2023 Share Market Open Today Latest News Updates Bse Sensex Nse Nifty Record Gain – Stock Market Today: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे


Stock Market Today: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे

नई दिल्ली:

आज यानी 20 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत जबरदस्त तेजी के साथ हुई. आज के दिन शेयर बाजार के दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ खुले.इसके साथ ही शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी  अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स आज 200 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 71,647.66 के लेवल पर खुला. निफ्टी ने भी करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 21,543.50 पर कारोबार की शुरुआत की.

यह भी पढ़ें

इसके कुछ समय बाद बीएसई का 30 शेयर वाला इंडेक्स सेंसेक्स रिकॉर्ड बढ़त के साथ 475.88 अंक चढ़कर 71,913.07 के अपने नए ऑल टाइम हाई को छू लिया. वहीं, निफ्टी में भी बढ़त का सिलसिला जारी रहा. यह शुरुआती कारोबार में 138.8 अंक बढ़कर 21,593.00 के अपने रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.

सुबह 10 बजे के करीब  बीएसई सेंसेक्स 387.93 अंक(0.54%) की तेजी के साथ 71,825.12 के स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा था. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सुबह 10 बजे के करीब 122.10 अंक (0.57%) की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, इन्फोसिस, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाभ में थे. जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एक्सिस बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में थे.

अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में था.अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 601.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



Source link

x