Stock Market Today: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, Adani Group के सभी शेयर उछले



32iud86g share Stock Market Today: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, Adani Group के सभी शेयर उछले


नई दिल्ली:

वॉल स्ट्रीट और एशियाई बाजारों से सकारात्मक रुख के बाद, भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ खुले हैं. शेयर बाजार में आज यानी 23 दिसंबर को जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. प्री ओपनिंग सेशन में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बंपर तेजी आई. सेंसेक्स 447.05 अंक (0.57%) की बढ़त के साथ 78,488.64 पर और निफ्टी 150.70 अंक (0.64%) की तेजी के साथ 23,738.20 पर खुला. 

सुबह 9:34 बजे सेंसेक्स 650.94 अंक (0.83%) की उछाल के साथ 78,692.53पर और निफ्टी 190.60 अंक (0.81%) की  तेजी के साथ 23,778.10 पर ट्रेड कर रहा है.

वहीं, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अदाणी ग्रुप के सभी शेयर हरे निशान पर खुले है. शुरुआती कारोबार में अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी एनर्जी, अदाणी ग्रीन एनर्जी , अदाणी पावर समेत कई शेयर 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

इसके साथ ही सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी दर्ज हुई है. निफ्टी बैंक 415.45 अंक या 0.82 प्रतिशत ऊपर 51,174.65 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 359.70 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के बाद 57,266.45 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 82.95 अंक या 0.44 फीसदी बढ़कर 18,797.25 पर था.

सेंसेक्स के शेयरों  में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल शीर्ष लाभ में रहे. वहीं, जोमैटो और एनटीपीसी टॉप लूजर्स रहे.




Source link

x