Stock Market Today: सेंसेक्स 400 अंक उछला,अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में तेजी



71s5a51o stock Stock Market Today: सेंसेक्स 400 अंक उछला,अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में तेजी


नई दिल्ली:

Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. मजबूत वैश्विक संकेतों और एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 गुरुवार को बढ़त के साथ खुले.सेंसेक्स में आज 400 अंक से अधिक उछाल देखा जा रहा है . वहीं, निफ्टी 23,800 के पार कारोबार कर रहा है. अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयर हरे निशान पर खुले हैं.

निफ्टी बैंक 400.60 अंक या 0.78 प्रतिशत ऊपर 51,633.60 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 47 अंक यानी 0.08 फीसदी बढ़कर 57,104.90 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 32.35 अंक यानी 0.17 फीसदी बढ़कर 18,765 पर था.

पिछले सत्र में यानी मंगलवार, 24 दिसंबर को सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर 78,877.36 को छूने के बाद 67.30 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,472.87 पर बंद हुआ.इसी तरह निफ्टी 50 25.80 अंक या 0.11 फीसदी फिसलकर 23,727.65 पर बंद हुआ था.

बता दें कि क्रिसमस के अवसर पर बुधवार को भारत सहित अमेरिकी बाजार बंद थे. मंगलवार को एसएंडपी 500 1.10 फीसदी बढ़कर 6,040 पर और नैस्डैक 1.35 फीसदी बढ़कर 20,031.13 पर बंद हुआ था.जकार्ता को छोड़कर एशियाई बाजारों में चीन, बैंकॉक, सियोल और जापान हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 24 दिसंबर को 2,454.21 करोड़ रुपये के शेयर बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,819.25 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की.
 




Source link

x