Stock Market Today 23 February 2024 Share Market Open BSE Sensex Gains NSE Nifty Hits Fresh Record High – शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक उछला, निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा


शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक उछला, निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

नई दिल्ली:

Stock Market Today: मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुले. 23 फरवरी के शुरुआती कारोबार में  सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक उछला जबकि निफ्टी 22,297 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें

आज के दिन अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयर हरे निशान पर खुलकर कारोबार कर रहे हैं. जिसमें अदाणी विल्मर में सबसे अधिक तेजी देखी जा रही है. आज यह शेयर 362.05 के लेवल पर खुला और 7 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ 387.45 तक जा पहुंचा. इसके अलावा, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन और एनडीटीवी 1 फीसदी से ज्यादा उछल कर कारोबार कर रहे हैं.

बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के अंत में 535.15 अंक यानी 0.74 प्रतिशत बढ़कर 73,158.24 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 162.40 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 22,217.45 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने गुरुवार को 1,410.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



Source link

x