Hatharas की घटना के विरोध में सीएम योगी के पते पर भेजा आपत्तिजक सामान, युवक गिरफ्तार
Hatharas:
हाथरस की घटना के विरोध में एक युवक ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम उनके सरकारी आवास के पते पर ऑनलाइन शापिंग साइट से आपत्तिजनक सामान मंगाया। फिर उसने इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। इसके बाद ही इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ गौतमपल्ली कोतवाली में एफ़आईआर दर्ज करवाई गई। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक़ आरोपी युवक की पहचान आशीष कनौजिया के रूप में हुई। उसने 109 रुपये का भीम ऐप से भुगतान किया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया फिर उसके मोबाइल फोन से आर्डर को कैंसिल करा दिया।
सीएम योगी बोले- यूपी में दंगे की साजिश कर रहा विपक्ष
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विपक्ष को विकास अच्छा नहीं लग रहा है। वह देश और प्रदेश में जातीय व सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहता है। उन्होंने कहा कि दंगों की आड़ में विपक्ष को सियासी रोटियां सेंकने का मौका मिलेगा और विकास रुकेगा। इसलिए विपक्षी दल नित्य नए षड्यंत्र करते रहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, हमें साजिशों के प्रति सतर्क रहते हुए विकास की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाना है। मुख्यमंत्री रविवार को अपने आवास पर नौगांव-सादात (अमरोहा) विधानसभा उपचुनाव के संबंध में भाजपा के बूथ, मण्डल और सेक्टर पदधिकारियों से वर्चुअल संबोधित कर रहे थे।