Strange wedding custom in Germany where utensils broken after marriage


भारत में होने वाली शादियों में लड़की के घर वाले नवविवाहित जोड़े को बर्तन देते हैं. यहां तक कि रिश्तेदार भी तोहफे में कुछ न कुछ ऐसा देते हैं, जो उनकी नई गृहस्थी के काम आ सके. लेकिन यही बर्तन कोई तोड़कर चला जाए तो आपको गुस्सा आना लाजमी है. हालांकि, एक ऐसा देश है जहां शादी के बाद बर्तन तोड़ने का ही रिवाज है और ऐसा करना शुभ माना जाता है. 

चौंकिएगा नहीं, जर्मनी में होने वाली शादियों में ऐसा ही रिवाज है. जहां मेहमानों के साथ नवविहाहित जोड़ा घर के बर्तनों को जमीन पर पटक-पटककर तोड़ देता है. माना जाता है यह एक तरीके से नई जिंदगी शुरू करने जा रहे जोड़े की परीक्षा होती है, जो उनके आने वाले जीवन में काम आता है. 

यह भी पढ़ें: यहां मेहमानों से मिले बिना ही शादी के दिन भाग जाते हैं दूल्हा-दुल्हन, अनोखा है रिवाज 

अजीब है रिवाज

आपने शादी के दौरान होने वाले बहुत से ऐसे रिवाजों के बारे में सुना होगा जो बहुत ही अजीब होते हैं. भारत में भी ऐसे कई सारे रिवाज शादी के दौरान निभाए जाते हैं जो आपका सिर घुमा सकते हैं. हालांकि, जर्मनी में शादी पर जिन मेहमानों को बुलाया जाता है, वे चीनी-मिट्टी से बने बर्तनों को जमीन पर पटककर तोड़ते हैं. इसके बाद सफाई की जिम्मेदारी दूल्हा और दुल्हन की होती है. कहने को तो यह रस्म काफी अजीब है. माना जाता है कि जब नवविवाहित जोड़ा मिलकर उसे साफ करता है, तो टीमवर्क का प्रदर्शन होता है. इससे यह संदेश जाता है कि उन्हें आगे भी जीवन की हर बाधा को इसी तरह साथ मिलकर पार करना है. 

केक काटने में भी होती है जद्दोजहद

आपने फिल्मों में या फिर पश्चिमी सभ्यता में शादी के दौरान केक काटने की रस्म तो देखी ही होगी. अब धीरे-धीरे यह रिवाज भारत भी पहुंच गया है. हालांकि, जर्मनी में आधी रात को वेडिंग केक काटा जाता है. लड़का और लड़की मिलकर इस केक को काटते हैं और माना जाता है कि केक काटते वक्त जिसका हाथ ऊपर होगा, सारी जिंदगी उसी का राज होगा. इसलिए नए जोड़े को केक काटने के दौरान अपना हाथ ऊपर रखने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है. 

यह भी पढ़ें: इस देश में चाय की मिठास से फिक्स होती है शादी, चीनी से मिलता है अप्रूवल



Source link

x