students-in-trouble-over-wrong-pg-result-of-veer-kunwar-singh-university-exam-appearing-student-marked-absent – News18 हिंदी
भोजपुर. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से जारी पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2023-25 के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गलतियां उजागर हुई हैं. पेंडिंग और गलत रिजल्ट से विद्यार्थी परेशान हैं. बता दें कि दीपावली और छठ पूजा की छुट्टी में विश्वविद्यालय की ओर से पीजी सेमेस्टर वन का ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया गया था.
दर्जनों विद्यार्थियों का रिजल्ट खराब
अपना रिजल्ट देखकर कई विद्यार्थियों के होश उड़ गये. अच्छे ढंग से परीक्षा देने के बावजूद उनका रिजल्ट काफी खराब है. विश्वविद्यालय और कॉलेज खुलने पर विद्यार्थी रिजल्ट सुधार को लेकर संबंधित कार्यालय पहुंचने लगे हैं. बता दें कि पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा में पांच हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे. इसमें दर्जनों विद्यार्थियों का रिजल्ट खराब है. विश्वविद्यालय बंद होने के कारण आंकड़ा स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, लेकिन इसमें वृद्धि की संभावना है.
परीक्षा देने के बावजूद किया गया अनुपस्थित
बता दें कि पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा के रिजल्ट में एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को परीक्षा देने के बावजूद अनुपस्थित कर दिया गया है. विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया पर रिजल्ट शेयर करते हुए अपनी परेशानी बताई है. एचडी जैन कॉलेज की अर्थशास्त्र विषय की छात्रा शीला ने बताया कि जब उसने रिजल्ट देखा तो उसे सीसी वन पेपर में अनुपस्थित कर दिया गया है. शीला ने बताया कि वह सभी विषयों की परीक्षा में शामिल हुई थी. सैद्धांतिक पेपर में उन्हें अनुपस्थित करने से रिजल्ट प्रोमोटेड है.
एक पेपर के कारण रिजल्ट प्रोमोटेड
कॉलेज के अर्थशास्त्र विषय के ही सौरव सिंह ने बताया कि सीसी वन पेपर में मात्र चार नंबर से फेल कर दिया गया है. पास मार्क्स 32 की जगह केवल 28 अंक ही दिया गया है. बताया कि अन्य तीन पेपर में ग्रेड ए प्लस मिला है. तीन अन्य छात्रों को भी तीन पेपर में बढ़िया नंबर मिला है, सिर्फ पेपर वन में कम अंक मिला है. इसके कारण रिजल्ट प्रोमोटेड है.
विश्वविद्यालय खुलने पर निर्णय की उम्मीद
सिर्फ अर्थशास्त्र विषय ही नहीं बल्कि अन्य विषयों में भी दर्जनों विद्यार्थियों का रिजल्ट खराब है. गणित, भौतिकी, अंग्रेजी, सहित अन्य विषय में कुछ विद्यार्थियों को परीक्षा देने के बावजूद अनुपस्थित कर दिया गया है. सोमवार को विश्वविद्यालय खुलने पर इस मामले पर कोई निर्णय लिया जा सकता है. इस मामले के निपटारे के लिए गलत और पेंडिंग रिजल्ट वाले विद्यार्थियों से रिजल्ट सुधार को लेकर कागजात जमा करने की तिथि जारी करेगा.
Tags: Bhojpur news, Bihar education, Local18, News18 bihar
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 23:59 IST