Study After 12th In Foreign Know What Expert Says
भारतीय स्टूडेंट्स में विदेशी यूनिवर्सिटीज में पढ़ने का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश से हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स यूएस, यूके, कनाडा जैसे बाहरी देशों में उच्चा शिक्षा के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि, बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स भी हैं जो जानकारी के आभाव या आर्थिक कारणों से विदेश में पढ़ने की इच्छा पूरी नहीं कर पाते. हालांकि, अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी सवालों के जवाब देंगे जो आपके विदेश में पढ़ने की इच्छा को पूरा कर सकते हैं.
12वीं पास करने के बाद विदेश में पढ़ने के लिए क्या करना पड़ता है?
अगर आप भारतीय हैं और आपने 12वीं पास कर ली है तो आपको विदेश में पढ़ने के लिए कुछ टेस्ट को पास करना होता है. इन टेस्ट्स को पास करने के बाद ही आपको विदेश में अच्छे विश्वविद्यालयों में एडमिशन मिलता है. इन टेस्ट्स की बात करें तो ये जीआरई (GRE), जीमैट(GMAT), एसएटी(SAT), एमसीएटी (MCAT) और एलएसएटी (LSAT) जैसे एग्जाम होते हैं. इन्हें पास करने के बाद और इनमें अच्छा स्कोर करने के बाद आपको आसानी से विदेश के यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिल जाता है.
विदेश में पढ़ाई पर एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?
एबीपी न्यूज से बात करते हुए पिछले लगभग 13 सालों से अब्रॉड स्टडी कंसल्टेंट के रूप में काम कर रहे, इंदौर स्थित स्टडी मेट्रो प्लेटफार्म के को-फाउंडर अभिषेक बजाज इस पर कहते हैं कि उन्होंने इससे संबंधित एक की नई बुक ‘Exploring Study Abroad opportunity after 12th” लॉन्च की है. जिसमें उन्होंने विदेश में पढ़ने की इच्छा रखने वाले बच्चों के मन में जो जो भी सवाल उठ सकते हैं उनके जवाब लिखे हैं. उनका कहना है कि ये किताब स्टूडेंट्स को अब्रॉड एजुकेशन से जुड़ी लगभग सभी जानकारियां उपलब्ध कराती है.
क्या विदेश में पढ़ने के लिए बच्चों को स्कॉलरशिप भी मिलती है?
हां, विदेश में पढ़ने के लिए छात्रों को कई तरह की सरकारी स्कीम से मदद मिलती है. इसके साथ ही अगर आपका जीआरई(GRE), जीमैट(GMAT), एसएटी(SAT), एमसीएटी (MCAT) और एलएसएटी (LSAT) जैसे एग्जाम स्कोर अच्छा है तो विदेश के विश्वविद्यालयों से आपको बहुत से ग्रांट भी मिलते हैं. हालांकि, आपको किस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहिए और कैसे करना चाहिए इसके लिए किसी एक्सपर्ट्स से सलाह ले लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- DU Admission 2023: UG एडमिशन के लिए CSAS पोर्टल लांच, ऐसा करना है अप्लाई, ये है रजिस्ट्रेशन फीस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI