SU-30MKI Jets Of IAF Carry Out Long-range Mission In Indian Ocean Region – SU-30MKI लड़ाकू विमानों ने हिंद महासागर क्षेत्र में लंबी दूरी के मिशन को दिया अंजाम
नई दिल्ली :
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एसयू-30एमकेआई लड़ाकू विमानों के एक बेड़े ने हिंद महासागर क्षेत्र में आठ घंटे तक एक रणनीतिक मिशन को अंजाम दिया. चार राफेल विमानों द्वारा कुछ दिन पहले इसी तरह का मिशन चलाया गया था. इस मिशन से जुड़े लोगों ने बताया कि एसयू-30एमकेआई लड़ाकू विमानों ने बृहस्पतिवार को हिंद महासागर के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में उड़ान भरी और इससे लंबी दूरी के मिशन को अंजाम देने की उसकी परिचालन क्षमता प्रदर्शित हुई. उन्होंने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान से जुड़े छह घंटे के मिशन को पिछले महीने हिंद महासागर के पूर्वी क्षेत्र में अंजाम दिया गया था.