Subhash Chandra Bose Birth Anniversary Which bank was founded by Subhash Chandra Bose release currency notes
Subhash Chandra Boss: महान स्वत्रंता सैनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 23 जनवरी को जन्मदिन है. इस मौके पर लोग अपने अपने तरीके से बोस को याद करते हैं. अब नेताजी का जन्मदिन हो और उनके कामों पर चर्चा ना हो ऐसा हो नहीं सकता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने वैसे तो देश के लिए कई कुर्बानियां दी और कई सारे ऐसे काम किए जिससे अंग्रेजों का नाक में दम हो गया. इन सब से अलग नेताजी सुभाष चंद्र बॉस की सेना आजाद हिंज फौज ने अंग्रेजों की मुखालफत करने के लिए अपना एक बैंक भी शुरू किया था जिसका नाम आजाद हिंद बैंक था. आइए आपको बताते हैं कब हुई इस बैंक की स्थापना और सबसे पहला नोट कौनसा था जिसे आजाद हिंद बैंक ने जारी किया था.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने की थी इस बैंक की स्थापना
नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंग्रजों के खिलाफ अपनी एक अस्थाई सरकार का गठन किया था, जिसके तहत उन्होंने अजाद हिंद फौज नाम की सेना भी बनाई थी. इस सेना ने 1943 में अपना एक बैंक स्थापित किया था जिसकी शुरूआत 10 रुपये के सिक्के के साथ हुई थी और फिर इस बैंक ने एक लाख रुपये तक के नोट जारी कर दिए थे.
खास बात तो ये थी कि इस बैंक के 10 हजार रुपये के नोट पर खुद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर भी थी. नेताजी के जीवन से जुड़े कई सारे ऐसे किस्से हैं जो आपको हैरत में डाल सकते हैं. 18 अगस्त 1945 को ताइवान में हुए एक विमान हादसे ने सुभाष चंद्र बोस की जान ले ली थी. हालांकि यह महज दावा है, लोग आज भी उनकी मौत को रहस्यमयी ढंग से देखते हैं.
यह भी पढ़ें: कौन सा बाबा किस अखाड़े से है, कैसे चलता है पता- क्या इनका भी होता है कोई आईडी कार्ड?
तमाम सुख सुविधाओं के बाद भी अपनाया कठिन रास्ता
आपको बताते चलें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ था. नेताजी एक संपन्न परिवार से ताल्लुत रखते थे और पढ़ने लिखने में काफी तेज थे. घर में तमाम सुख सुविधाओं के होते हुए भी उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने जैसा कठिन रास्ता अपनाया और एक महान स्वतंत्रता सैनानी कहलाए.
यह भी पढ़ें: कोलकाता के ‘हैवान’ को क्यों नहीं मिली मौत की सजा? जानें किन मामलों को माना जाता है रेयरेस्ट ऑफ रेयर