Success Story: इस शख्स ने लगाया दिमाग! बैंक में नौकरी करते हैं और छुट्टी के दिन बिजनेस, बन गए मालामाल
मुंबई: इन दिनों स्टार्टअप को लेकर युवा सहित नौकरी पेशा लोगों भी आगे आ रहे हैं. बिजनेस के लिए लोग नए-नए तरीके खोज रहे हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं अजिंक्य धमनस्कार. उन्होंने बहुत रिसर्च कर के ऐसा मेन्यू बनाया है जिसमें वो सभी चीजे है जो आसपास क्या दूर-दूर तक नहीं बिकती. स्टॉल कॉलेज के पास होने के कारण स्टूडेंट्स और युवाओ का बहुत भीड़ देखने मिलता है. उन्होंने यह स्टार्टअप कुछ ही दिन पहले शुरू किया है. इस स्टॉल का नाम जोगेश्वरी फूड रखा है. यह जोगेश्वरी में स्थित है.
बैंक में नौकरी और बिजनेस भी
मुंबई जैसे शहर भाग दौड़ वाले शहर में एक काम से फुर्सत मिलना ही बहुत नदी बात है. ऐसे में अजिंक्य धमनस्कार जो एक बैंक में नौकरी करते हैं, इसी के साथ-साथ वो फूड स्टॉल भी चलाते हैं. हफ्ते में सिर्फ 2 दिन शनिवार और रविवार के दिन अपना फूड स्टॉल चलाते हैं.
बाकी के दिनों में उनको परिवार वाले इस स्टॉल को संभालते है. लोकल 18 से बात करते हुए वो बताते है कि हर किसी को बिजनेस शुरू करने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने अपने आ पास देखा, जिस चीज की कमी दिखी, जिन खाने की चीजों की मांग थी, उसका बिजनेस शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें – न मशीन-न नौकरी…ग्रेजुएशन के बाद इस महिला ने शुरू किया बिजनेस, घर बैठे बन गई ‘लखपति’
शेजवान वड़ा पाव और कई तरह की मैगी
जोगेश्वरी फूड कट्टा नामक इस स्टाल पर आपको वडापाव में कई प्रकार देखने मिलेंगे, जैसे की शेजवान वड़ा पाव, मायो वडापाव और पिज्जा चीज वड़ा पाव सहित और 7 प्रकार का वड़ा पाव बिकता है. इसके अलावा मैगी में कुल 20 तरह की रेसिपि बनती है. पेरी-पेरी मैगी, शेजवान मेयो मैगी और भी कई मैगी उपलब्ध है. इसका प्राइस 15 रुपया से लेकर के 100 रुपया तक है. यहां आप 150 रुपए तक में हर डिश खा सकते है. लोगो द्वारा शेज़वान वड़ा पाव बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
Tags: Local18, Mumbai News
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 11:46 IST