Success Story: ग्रेजुएशन तक पढ़े-फिर शुरू कर दी खेती…इस फल ने बदल दी तकदीर, इतने लाख का हो रहा मुनाफा
Farmer Success Story: उत्तर प्रदेश गोंडा के एक युवक किसान केले की खेती करके सालाना लगभग 4 से 5 लाख रुपये की कमाई कर रहा है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान प्रगतिशील किसान दुर्गेश कुमार बताते हैं कि उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की. पढ़ाई में ज्यादा रुचि न होने के कारण उन्होंने खेती में अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने पारंपरिक खेती छोड़कर केले की खेती शुरू की, जिससे उनका सालाना टर्नओवर 4 से 5 लाख रुपए का हो रहा है. आइए जानते हैं इस किसान की कहानी.
केले की खेती से हो रही मुनाफा
दुर्गेश बताते हैं कि उनको पढ़ाई में ज्यादा रुचि नहीं थी. उन्होंने अपने पिता को देखकर केले की खेती करना शुरू किया. पिताजी भी केले की और पारंपरिक खेती कर रहे हैं. इससे उनकी लागत और मेहनत कम होती है और कमाई ज्यादा.
5-6 साल से कर रहे हैं खेती
दुर्गेश ने आम किसानों की तरह आलू-प्याज की खेती करने का फैसला नहीं लिया. उन्होंने कुछ अलग करने का फैसला लिया. उन्होंने बताया कि वो लगभग 5 से 6 साल से केले की खेती कर ज्यादा मुनाफा पा रहे हैं. केले में कई प्रजाति आती हैी, लेकिन गोंडा के वातावरण के लिए G9 केले काफी अच्छा होता है. इसीलिए वो नाइन केले का खेती कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – किसान ने ली पिता से सीख…कर रहा है इस चीज की खेती, घर बैठे बन गया ‘लखपति’, मार्केट में खूब है डिमांड
कर रहे 4-5 लाख रुपये की कमाई
केले की खेती से दुर्गेश लाखों की कमाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि लागत 1 लाख रुपये के आसपास आती है. वहीं कमाई 4-5 लाख तक हो जाती है. हर फसल की बिक्री करने के लिए किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन केला एक ऐसा फल है जिसकी बिक्री के लिए किसानों को कोई दिक्कत नहीं होती. केला तैयार होने के बाद ग्राहक खेत से आकर केला लेकर चले जाते हैं और नगद पैसा भी मिल जाता है.
Tags: Agriculture, Gonda news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 13:17 IST