Success Story: 6 साल तक पत्नी की कमाई से चलाया घर, छोटे कमरे से शुरू किया बिजनेस, आज 2.9 अरब डॉलर है नेटवर्थ
नई दिल्ली. कहते हैं कि एक सपोर्टिव पार्टनर आपका जीवन बदल सकता है. ऐसे में अपनासपोर्टिव पार्टनर ढूंढें, न कि केवल सुंदर साथी. हम भी आपको एक ऐसे ही कामयाब बिजनेसमैन की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पत्नी से मिले हौसले के जरिए कुछ बड़ा करने का सोचा और इस सपने को सच करने में कामयाब हुए.,
भारतीय अरबपति संजीव बिकचंदानी (Sanjeev Bikhchandani) की कहानी बेहद दिलचस्प हैं, जिन्हें उनकी पत्नी ने हौसला दिया. आज उनके पास 2.9 अरब डॉलर नेटवर्थ है और देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं. वह इन्फो एज इंडिया लिमिटेड (Info Edge India Ltd) के को-फाउंडर हैं. बता दें कि नौकरी डॉट कॉम, जीवनसाथी डॉट कॉम आदि वेबसाइटों को ऑपरेट करने वाली कंपनी का नाम है इन्फो एज इंडिया लिमिटेड है. इसके अलावा बिकचंदानी की कंपनी ने कई और बिजनेस वेंचर में भी इन्वेस्ट किया है.
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 20:11 IST