Success Story : IIT-IIM से नहीं पढ़ी ये लड़की, फिर भी खड़ा किया 330 करोड़ का बिजनेस


Success Story : एक ऐसी टीचर हैं जिन्होंने एक बिजनेस एम्पायर खड़ा किया है. वह सिंगापुर में सक्सेसफुल प्री-स्कूल चलाती हैं. साथ ही एक लर्निंग एप क्रिएटिव गैलिलियो भी लॉन्च किया है. इस एप का मकसद तीन से आठ साल उम्र के बच्चों को पढ़ने में मदद करना है. इनका नाम प्रेरणा झुनझुनवाला है.

उनका यह अप्लीकेशन अब तक नौ मिलियन से अधिक बार डाउनलोड हो चुका है. प्रेरणा के लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि यह एप बच्चों को नैरेटिव वीडियो, गेमिफिकेशन और पर्सनलाइज्ड लर्निंग जर्नी प्रोवाइड कराता है.

न्यूयार्क यूनिवर्सिटी से हैं ग्रेजुएट

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

प्रेरणा झुनझुनवाला ने न्यूयार्क यूनिवर्सिटी से साइंस में ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा उन्होंने बिजनेस एजुकेशन की कोई फॉर्मल एजुकेशन नहीं ली है. आमतौर पर स्टार्टअप्स शुरू करने वाले IIT, IIM या किसी बिजनेस स्कूल से पढ़ते हुए होते हैं. लेकिन प्रेरणा के साथ ऐसा नहीं है.

पिछले साल जुटाए थे 60 करोड़ फंड

प्रेरणा झुनझुनवाला के स्टार्टअप ने पिछले साल 40 मिलियन डॉलर (करीब 330 करोड़) की वैल्यू पर 60 करोड़ रुपये फंड जुटाए थे. वह बताती हैं कि स्टार्टअप की ग्रोथ ऑर्गेनिक तरीके से हो रही है. उन्होंने मार्केटिंग पर काफी कम खर्च किया है. साथ ही वह यह भी कहती हैं कि स्टार्टअप में अभी 30 लोग काम करते हैं. कर्मचारियों की संख्या एक साल में बढ़ाकर दो गुनी यानी 60 करने की योजना है.

इंडोनेशिया और वियतनाम में भी कंपनी लॉन्चिंग की योजना

प्रियंका झुनझुनवाला बताती हैं कि कंपनी को इंडोनेशिया और वियतनाम में भी लॉन्च करने की योजना है. कंपनी स्थानीय भाषाओं में भी कंटेंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. अभी उनका सिंगापुर वेंचर सात स्कूलों में है.

Tags: Success Story, Successful business leaders, Womens Success Story



Source link

x