Success story of Ias divya mittal who left job of high salary to pass upsc and become ias passed exam without coaching
IAS Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) आईआईटी (IIT) और आईआईएम के लिए होने वाली CAT परीक्षा देश की सबसे मुश्किल परीक्षा मानी जाती है. कई बार लोग इनमें से एक या दो परीक्षाएं ही बमुश्किल पास कर पाते हैं, लेकिन आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल ने तीनों परीक्षाएं पास कर यह उपलब्धि अपने नाम की. आइये जानते हैं उनके बारे में…
कौन है दिव्या मित्तल
मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली दिव्या ने बिना कोचिंग किए पहले ही अटेम्प्ट में सिविल सेवा परीक्षा पास कर बतौर आईपीएस अपनी जगह पक्की की थी. हालांकि मन में आईएएस बनने का सपना लिए दिव्या ने दूसरी बार परीक्षा दी और ऑल इंडिया 68वीं रैंक हासिल कर वह आईएएस अधिकारी बन गईं.
लंदन की नौकरी छोड़कर लौट आई थी
आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद दिव्या ने cat की परीक्षा पास की और आईआईएम बैंगलोर में ऐडमिशन ले लिया. मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की डिग्री हासिल कर दिव्या अच्छे पैकेज वाली नौकरी करने के लिए लंदन चली गई. हालांकि कुछ समय बाद उन्हें लगा कि कि अब वक्त आ गया है कि अपना आईएएस बनने का सपना वह पूरा करें. इसके बाद उन्होंने वह नौकरी छोड़ दी और वापस भारत आ गई. पहले उनके पति गगनदीप सिंह ने IAS की परीक्षा पास की और फिर दिव्या भी जगह बनाने में कामयाब रहीं.
लक्ष्य पाने के लिए फोन से दूरी जरूरी
मिर्जापुर और संत कबीर नगर जैसे जिलों में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट रह चुकी दिव्या ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए सबसे जरूरी है कि वह अपना ध्यान अपने लक्ष्य की ओर ही रखें. साथ ही फोन का काम से कम इस्तेमाल करें. उनका तरीका की फोन आज के जमाने में युवाओं के लिए सबसे बड़ा भटकाव और डिस्ट्रैक्शन है. युवा अपने फोन ऐप यूज और फोन यूज के डाटा को भी देखकर यह समझ सकते हैं कि वह फोन पर कितना वक्त जाया कर रहे हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI