Suchir Balaji Studied form this top university of the world check full details here open ai quora


भारतीय-अमेरिकी मूल के 26 साल के सुचिर बालाजी अपने फ्लैट में मृत पाए गए. वह पहले OpenAI में एक प्रमुख आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्चर के तौर पर कार्यरत थे. फ़िलहाल पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है. लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने कहां से पढ़ाई-लिखाई की थी.

बताते चलें कि बालाजी ने अगस्त 2024 में OpenAI को छोड़ दिया था. उन्होंने उस वक्त कहा था कि वह ऐसी तकनीकों का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे, जो उनके अनुसार समाज को अधिक नुकसान पहुंचा सकती थीं. OpenAI से जुड़े अपने अनुभवों पर Balaji ने बार-बार सवाल उठाए थे, खासकर जनरेटिव एआई प्रोडक्ट जैसे ChatGPT के लिए कॉपीराइट सामग्री के इस्तेमाल को लेकर. उन्होंने OpenAI में फुल टाइम और टेक्नीकल स्टाफ के सदस्य के रूप में करीब 3 वर्ष 10 महीने कार्य किया.

कहां से की पढ़ाई?

सुचिर बालाजी की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने 2017-2021 तक कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले से कंप्यूटर विज्ञान में बैचलर डिग्री प्राप्त की थी. उनकी अकादमिक उपलब्धियां शानदार रहीं. जिनमें 2016 में US Computing Olympiad में राष्ट्रीय चैंपियन बनना और 2018 में ACM ICPC विश्व फाइनल्स में भाग लेना शामिल था. इसके बाद उन्होंने क्वोरा, OpenAI और अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं में काम किया. जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण AI तकनीकों पर काम किया.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में हुआ था अपमान, एएमयू में मिला सम्मान, दिलचस्प है इस प्रोफेसर की कहानी

मौत का कब पता चला?

सुचीर बालाजी के निधन का उस समय पता चला जब उनके मित्रों के फोन करने पर पुलिस उनके फ्लैट पर पहुंची. रिपोर्ट्स के अनुसार वह कई दिन से फोन नहीं उठा रहे थे. जिस पर उनके दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी. 26 नवंबर के दिन पुलिस बालाजी के घर पहुंची जहां उनका शव मिला. फ़िलहाल इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- गांव के साधारण लड़के से बिहार के DGP तक का सफर, देश के टॉप इंस्टिट्यूट से की है IPS विनय कुमार ने पढ़ाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x