Suhana Khan Gave Money To Rode Side Beggar When She Is With Mother Gauri Khan Video Viral – मां गौरी खान के साथ इवेंट में दिखीं सुहाना खान, बीच सड़क पर यूं दिखाई दरियादिली कि फैंस बोले

[ad_1]

मां गौरी खान के साथ इवेंट में दिखीं सुहाना खान, बीच सड़क पर यूं दिखाई दरियादिली कि फैंस बोले- सोने का है दिल 

सुहाना खान ने दिखाई दरियादिली वीडियो वायरल

नई दिल्ली:

शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान अक्सर अपने फैशन और नो मेकअप लुक के लिए चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार उनकी दरियादिली का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस उन्हें सोने का दिल की बात कहते दिख रहे हैं. दरअसल, वीडियो एक बुक लॉन्च इवेंट का है. जहां सुहाना अपनी मां गौरी खान के साथ स्टाइल में पहुंची थीं. वहीं इवेंट से निकलने के दौरान एक महिला ने उनसे पैसे मांगे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और स्टार किड की तारीफ करते दिख रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

वीडियो में महिला के पैसे मांगने पर चेहरे पर स्माइल देती सुहाना खान उन्हें पैसे देती हुई नजर आ रही हैं. वहीं महिला उन्हें दुआएं देते हुए दिख रही है. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, सोने के दिल वाली लड़की, दूसरे यूजर ने लिखा, वह कितनी क्यूट हैं पापा की तरह. तीसरे यूजर ने लिखा, वह बहुत स्वीट हैं. इसी तरह फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर करके उन्हें सपोर्ट किया है. 

लुक की बात करें तो बुक लॉन्च इवेंट के लिए बांद्रा के एक लोकप्रिय रेस्तरां में पहुंची स्टाइलिश मां-बेटी की जोड़ी कैजुअल आउटफिट में नजर आईं. सुहाना खान ने जहां हॉल्टर नेक ब्लैक शीथ ड्रेस पहनीं तो वहीं लुक को डेवी मेकअप, फ्री हेयरडू, एक जोड़ी स्टेटमेंट हूप इयररिंग्स और ब्लैक हील्स के साथ पूरा करते हुए स्टाइल किया. वहीं गौरी खान की बात करें तो स्लीवलेस ऑफ-व्हाइट कॉर्सेट टॉप के साथ कैजुअल पीली जैकेट और नीले डिस्ट्रेस्ड डेनिम ट्राउजर के साथ वह बेहद स्टाइलिश लग रही थीं. वहीं पैपराजी के सामने मां-बेटी की जोड़ी ने तस्वीरों के लिए पोज़ भी दिया.

गौरतलब है कि सुहाना खान द आर्चीज़ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं, जो दुनियाभर में पॉपुलर कॉमिक्स का ऑफिशियल रूपांतरण है. वहीं इसे जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. जबकि इसमें श्रीदेवी की दूसरी बेटी ख़ुशी कपूर, अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा,मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंदा अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. 

OMG 2 Movie Review: हंसते हंसाते काम की बात कह जाती है OMG 2

Featured Video Of The Day

बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने गड्ढों पर जताई नाराजगी, 6 महानगरपालिका आयुक्‍तों को किया तलब



[ad_2]

Source link

x