Sukhbir Badal completes his sentence know what happens if dont obey sentence given by Akal Takht


Akal Takht Punishment: सोमवार को अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल (स्वर्ण मंदिर) में अकाल तख्त साहिब ने सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाई है. अकाल तख्त साहिब ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख राम रहीम को माफी और बेअदबी के मामले में सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाई. इस सजा के मुताबिक, सुखबीर बादल को एक घंटा बाथरूम साफ करना होगा. इसके बाद लंगर घर में जाकर जूठे बर्तन धोने होंगे. लंगर घर में जाकर जूठे बर्तन धोने के बाद कीर्तन सुनना होगा. साथ ही श्री सुखमणि साहिब का पाठ करना होगा.

सुखबीर सिंह बादल के गले में तख्ती और हाथ में रहेगा बरछा

इस सजा के दौरान सुखबीर सिंह बादल के गले में तख्ती और हाथ में बरछा रहेगा. सुखबीर सिंह बादल को सजा दो दिनों के लिए दी गई थी. इसके बाद 2 दिन श्री केशगढ़ साहिब, 2 दिन श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो, 2 दिन श्री मुक्तसर साहिब और 2 दिन श्री फतेहगढ़ साहिब में सेवादारों वाला चोला पहनकर हाथ में बरछा लेकर ड्यूटी करेंगे.

ये भी पढ़ें-

Oxford Word of the Year: ‘Brain Rot’ बना 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर, जानें इसका मतलब

धर्म और समाज उस व्यक्ति को सजा पूरी करने तक बहिष्कृत कर देता है…

बताते चलें कि इससे पहले 30 अगस्त को सुखबीर बादल को तनखैया घोषित किया गया था. तनखैया होना सिख धर्म में सबसे बड़ा अभिशाप माना जाता है. कारण ऐसा होने पर धर्म और समाज उस व्यक्ति को सजा पूरी करने तक बहिष्कृत कर देता है.

ये भी पढ़ें-

किस देश से सबसे आसानी से किसी अपराधी को लाया जा सकता है भारत? जान लीजिए जवाब

वहीं, सुखबीर बादल ने कुछ दिन पहले अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर मांग की थी कि उन्हें तनखैया घोषित किए हुए 3 महीने से अधिक का समय बीत चुका है. उन्हें अब सजा सुनाई गई. सुखबीर बादल और 17 पूर्व अकाली मंत्री अकाल तख्त साहिब पर पत्र सौंप कर अपना स्पष्टीकरण सौंप चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

क्या मिसाइल से मिसाइल को टकराकर रोका जा सकता है हमला, कितना कारगर होगा यह फॉर्म्युला?



Source link

x