Sulochana Latkar Death At Age Of 94 PM Narendra Modi Madhuri Dixit And Many Celebs Mourned


Sulochana Latkar Death: वेटरन एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर का उम्र संबंधी बीमारी की वजह से रविवार को शाम साढ़े छह बजे निधन हो गया था. एक्ट्रेस को सांस की समस्या थी. शनिवार, 3 जून को उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन उनकी तबियत में सुधार नहीं हुआ और रविवार शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली. हिंदी सिनेमा में काफी हद तक ‘मां की भूमिकाएं’ निभाने के लिए जानी जाने वाली सुलोचना ने मराठी सिनेमा में भी लगभग 250 फिल्में की थी.

सुलोचना के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शो क लहर दौड़ गई है. पीएम मोदी से लेकर तमाम सेलेब्स और फैंस ने एक्ट्रेस के निधन पर शोक जाहिर किया है.

पीएम मोदी ने सुलोचना के निधन पर ट्वीट कर जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्ट्रेस के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “सुलोचना जी का निधन भारतीय सिनेमा की दुनिया में एक बड़ा शून्य छोड़ गया है. उनके अविस्मरणीय परफॉर्मेंस ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया है और उन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों का प्रिय बनाया है. उनकी सिनेमाई विरासत अपने कामों के माध्यम से जीवित रहेगी. उनके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति.”

 

माधुरी दीक्षित ने सुलोचना के निधन पर जताया दुख
माधुरी दीक्षित ने ट्वीट कर वेटरन एक्ट्रेस सुलोचना के निधन पर दुख जाहिर किया. उन्होंने लिखा, “सुलोचना ताई सिनेमा की सबसे पसंदीदा और ग्रेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक थीं. मेरी पसंदीदा फिल्म ‘संगत आइका’ हमेशा रहेगी. हर फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस यादगार रही. मैं हमारी बातचीत को मिस करूंगी, ईश्वर आपको शांति दे.” भारतीय सिनेमा में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.”

 

रितेश देशमुख ने मराठी में ट्वीट कर सुलोचना को दी श्रद्धांजली
सुलोचना लटकर के निधन की खबर से रितेश देशमुख भी बहुत दुखी हुए और उन्होंने ट्वीट किया, “सुलोचना दीदी के निधन की खबर बहुत दुखद है. मराठी और हिंदी सिनेमा में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली इस महान अभिनेत्री को भावभीनी श्रद्धांजली.”

 

मधुर भंडारकर ने भी सुलोचना ताई के निधन पर जताया दुख
फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने सुलोचना के साथ एक तस्वीर शेयर की और ट्वीट में लिखा, “यह एक दुखद क्षण है जब हम लीजेंडरी एक्ट्रेस सुलोचना ताई को विदाई दे रहे हैं. उन्होंने चार दशकों से अधिक समय तक सिनेमा में एक मां की भूमिका को खूबसूरती से निभाया. इंडियन सिनेमा में उनका अमूल्य योगदान हमेशा याद किया जाता रहेगा.” ओमशांति”

 

बता दें कि सुलोचना ताई (जैसा कि उन्हें प्यार से बुलाया जाता है) को सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था. 

 

ये भी पढ़ें: –Naseeruddin Shah के लिए कोई मायने नहीं रखते अवॉर्ड, वॉशरूम के दरवाज़े के हैंडल की तरह करते हैं यूज





Source link

x