Sulochana Latkar Death At Age Of 94 PM Narendra Modi Madhuri Dixit And Many Celebs Mourned
Sulochana Latkar Death: वेटरन एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर का उम्र संबंधी बीमारी की वजह से रविवार को शाम साढ़े छह बजे निधन हो गया था. एक्ट्रेस को सांस की समस्या थी. शनिवार, 3 जून को उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन उनकी तबियत में सुधार नहीं हुआ और रविवार शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली. हिंदी सिनेमा में काफी हद तक ‘मां की भूमिकाएं’ निभाने के लिए जानी जाने वाली सुलोचना ने मराठी सिनेमा में भी लगभग 250 फिल्में की थी.
सुलोचना के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शो क लहर दौड़ गई है. पीएम मोदी से लेकर तमाम सेलेब्स और फैंस ने एक्ट्रेस के निधन पर शोक जाहिर किया है.
पीएम मोदी ने सुलोचना के निधन पर ट्वीट कर जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्ट्रेस के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “सुलोचना जी का निधन भारतीय सिनेमा की दुनिया में एक बड़ा शून्य छोड़ गया है. उनके अविस्मरणीय परफॉर्मेंस ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया है और उन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों का प्रिय बनाया है. उनकी सिनेमाई विरासत अपने कामों के माध्यम से जीवित रहेगी. उनके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति.”
The passing of Sulochana Ji leaves a big void in the world of Indian cinema. Her unforgettable performances have enriched our culture and have endeared her to people across generations. Her cinematic legacy will live on through her works. Condolences to her family. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2023
माधुरी दीक्षित ने सुलोचना के निधन पर जताया दुख
माधुरी दीक्षित ने ट्वीट कर वेटरन एक्ट्रेस सुलोचना के निधन पर दुख जाहिर किया. उन्होंने लिखा, “सुलोचना ताई सिनेमा की सबसे पसंदीदा और ग्रेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक थीं. मेरी पसंदीदा फिल्म ‘संगत आइका’ हमेशा रहेगी. हर फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस यादगार रही. मैं हमारी बातचीत को मिस करूंगी, ईश्वर आपको शांति दे.” भारतीय सिनेमा में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.”
Sulochana Tai was one of the most loved and graceful actresses cinema has seen. My favourite film of hers will always be Sangate Aika. Her performance in every film was memorable. I will miss our conversations may you rest in peace. Your contribution to Indian cinema will always…
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) June 4, 2023
रितेश देशमुख ने मराठी में ट्वीट कर सुलोचना को दी श्रद्धांजली
सुलोचना लटकर के निधन की खबर से रितेश देशमुख भी बहुत दुखी हुए और उन्होंने ट्वीट किया, “सुलोचना दीदी के निधन की खबर बहुत दुखद है. मराठी और हिंदी सिनेमा में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली इस महान अभिनेत्री को भावभीनी श्रद्धांजली.”
सुलोचना दिदी यांच्या निधनाची बातमी अत्यंत दुःखद आहे. मराठीसह हिंदी चित्रसृष्टीतील प्रेक्षकांच्या मनावर राज्य करणाऱ्या या महान अभिनेत्रीला भावपूर्ण श्रद्धांजली. 🙏🏽🙏🏽 pic.twitter.com/15SApfbwo4
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 4, 2023
मधुर भंडारकर ने भी सुलोचना ताई के निधन पर जताया दुख
फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने सुलोचना के साथ एक तस्वीर शेयर की और ट्वीट में लिखा, “यह एक दुखद क्षण है जब हम लीजेंडरी एक्ट्रेस सुलोचना ताई को विदाई दे रहे हैं. उन्होंने चार दशकों से अधिक समय तक सिनेमा में एक मां की भूमिका को खूबसूरती से निभाया. इंडियन सिनेमा में उनका अमूल्य योगदान हमेशा याद किया जाता रहेगा.” ओमशांति”
It’s a somber moment as we bid farewell to the legendary actress Sulochana Tai. She beautifully personified the role of a mother in cinema for over four decades. Her invaluable contributions to #IndianCinema will always be remembered. 🎞️🙏 #OmShanti 🙏 #IndianCinema pic.twitter.com/8P6b4h5bWa
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) June 4, 2023
बता दें कि सुलोचना ताई (जैसा कि उन्हें प्यार से बुलाया जाता है) को सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ें: –Naseeruddin Shah के लिए कोई मायने नहीं रखते अवॉर्ड, वॉशरूम के दरवाज़े के हैंडल की तरह करते हैं यूज