Sumbul Touqeer Dance With Kavya Serial Co Star Mishkat Verma On Shah Rukh Khan Anushka Sharma Song

[ad_1]

सुंबुल तौकीर ने काव्या सीरियल कोस्टर के साथ किया रोमांटिक गाने पर डांस, वीडियो देखे बिना नहीं रह पाएंगे आप

सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) ने काव्या कोस्टार के साथ किया रोमांटिक गाने पर डांस

नई दिल्ली:

सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) के नाम को कौन नहीं जानता. बहुत कम उम्र में सुंबुल तौकीर ने अपनी खास पहचान बनाई है. जबरदस्त एक्टिंग और एक्सप्रेशन की मालकिन सुंबुल तौकीर की स्माइल भी इतनी प्यारी है कि उन्हें देखते ही फैन्स फिदा हो जाते हैं. बिग बॉस में भी सुंबुल तौकीर, पिछले सीजन में नजर आईं. काव्या सीरियल (Kavya – Ek Jazbaa, Ek Junoon) में भी अपनी मासूमियत और अपने अंदा से सुंबुल तौकीर फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हीं. साथ ही काफी लंबी पारी भी उन्होंने खेली. अब सुंबुल तौकीर एक नए अवतार में सोशल मीडिया पर दिख रही हैं. उसे देखकर आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

यह भी पढ़ें

सुंबुल तौकीर का डांसिंग अवतार

इस वीडियो में सुंबुल तौकीर डांस करती नजर आ रही हैं. उनके साथ हैं मिशकट वर्मा जो खुद एक टेलिविजन आर्टिस्ट हैं. दोनों ने एक सॉन्ग पर डांस परफोर्म किया है. सॉन्ग है शाहरूख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरा का रोमांटिक सॉन्ग मेरे नाम. जिस पर सुंबुल तौकीर और मिशकत ने बेहद खूबसूरत डांस किया है. खुद सुंबुल तौकीर ने इस डांस को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. मिशकत ने भी इसे शेयर किया है. सुंबुल तौरीक ने इस वीडियो को नाम दिया है मैजिक.

यूजर्सबोले ‘सच में...’

सुंबुल तौकीर ने इस वीडियो को नाम दिया मैजिक तो यूजर्स ने भी उनका डांस देख कर कहा कि सच में ये मौजिक ही है. इस डांस वीडियो को देखने के बाद फैन्स दोनों कलाकारों की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि ये वीडियो तेजी से वायरल होगा लिख कर रख लो. एक फन ने कहा लाजवाब पेयर का लाजवाब डांस है ये, एक फैन ने कहा कि इस खूबसूरत परफॉर्मेंस की तारीफ तो बनती ही है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख 76 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.



[ad_2]

Source link

x