Sumbul Touqeer Serial Kavya Completed 50 Episodes Celebration Video Viral – सुंबुल तौकीर के काव्या सीरियल के पूरे हुए 50 एपिसोड, कुछ यूं मनाया जश्न, वीडियो देख फैंस बोले
नई दिल्ली:
Kavya Serial Completed 50 Episode: सुंबुल तौकीर खान इन दिनों काव्या जज्बा एक जुनून सीरियल के चलते सुर्खियों में हैं. सीरियल में वह काव्या के रोल में फैंस द्वारा खूब पसंद की जा रही है. वहीं जैसे जैसे एपिसोड बढ़ रहे हैं फैंस को अदि के साथ काव्या की कैमेस्ट्री ने दर्शकों को सीरियल देखने को मजबूर कर दिया है. इसी बीच सीरियल को 50 एपिसोड पूरे हो गए हैं, जिसका जश्न सुंबुल अपने लीड को स्टार मिशकट वर्मा और काव्या सीरियल की टीम के साथ मनाती हुई आ रही है.
यह भी पढ़ें
टेली चक्कर के इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सुंबुल तौकीर और मिशकट वर्मा डांस करते हुए काव्या टीम के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं आगे सीरियल की पूरी टीम के साथ केक काटते हुए जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो देखने के बाद फैंस इस सीरियल को बेस्ट शो कहते हुए नजर आ रहे हैं.
काव्या सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अदि अपने प्यार का इजहार काव्या से करता है. वहीं उनके करियर में सपोर्ट करने की बात करता है. वहीं आने वाले एपिसोड में काव्या अपने सपने की ओर बढ़ेगी. इसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.