Summer Vacation Extended In MP Bhopal Indore Jharkhand After UP Due To Scorching Heat


Summer Vacation Extended: बढ़ती गर्मी के कारण हर किसी का हाल बेहाल है. अगर बच्चों की बात करें खासकर उनके स्कूल की तो कई जगहों पर अभी गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं तो कई जगहों पर स्कूल खुल गए हैं या खुलने वाले हैं. तमिलनाडु में स्कूल खुल गए हैं, झारखंड में खुले लेकिन फिर बंद हो गए. इसी प्रकार अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हाल हैं. उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहले ही गर्मी की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई हैं. अब इस लिस्ट में कुछ नाम और जुड़ गए हैं. जानते हैं डिटेल.

एमपी में आगे बढ़ी गर्मी की छुट्टियां

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बढ़ते हुए पारे को देखते हुए गर्मी की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई हैं. यहां पहले स्कूल 16 जून से खुलने थे लेकिन बढ़ते पारे और बारिश के कोई आसान न देखते हुए इसे आगे बढ़ा दिया गया है. अब यहां 19 जून तक स्कूल बंद रहेंगे. अगर मौसम में जरा भी सुधार नहीं होता है तो इसे और आगे बढ़ाया जा सकता है. यहां अब 20 जून से स्कूल खुलेंगे.

दूसरे शहर का भी यही हाल है

यहां भी निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी स्कूल 19 जून के पहले न खोले जाएं. जिले के सभी स्कूलों को इस तारीख तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके पहले यूपी में भी गर्मी की छुट्टियां आगे बढ़ायी गई थी. यहां के स्कूलों में पहले 15 जून तक छुट्टी थी जिसे अब आगे बढ़ाकर 26 जून कर दिया गया है. हालांकि यहां 21 जून को योग दिवस के अवसर पर एक दिन के लिए स्कूल खोले जाएंगे.

झारखंड में लू के कारण बंद हुए स्कूल

झारखंड में पड़ रही तेज गर्मी और लू के थपेड़ों से बच्चों को बचाने के लिए क्लास 1 से 12 तक के स्कूल तीन दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं. यहां 12 से 14 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. मौसम विभाग का मानना है कि अभी कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहेगा. 

यह भी पढ़ें: UGC NET परीक्षा 2023 की गाइडलाइंस पढ़ें यहां 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x