Sun Rise Timing Today: आज 2 शुभ योग में छठ पूजा का अंतिम दिन, कब निकलेगा सूर्य? जानें अर्घ्य और पारण का समय


छठ पूजा का अंतिम दिन आज 8 नवंबर शुक्रवार को है. आज के दिन व्रती उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं. उसके बाद छठ पूजा का प्रसाद खाकर पारण करते हैं और व्रत को पूरा करते हैं. इसके साथ ही 4 दिनों के छठ पूजा का समापन हो जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को छठ पूजा का अंतिम ​दिन होता है, उस दिन निर्जला व्रत खत्म होता है. आज छठ पूजा के अंतिम दिन 2 शुभ योग हैं. छठ महापर्व का उषाकालीन अर्घ्य रवि योग में दिया जाएगा. महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट के ज्योतिषाचार्य पं. राकेश पाण्डेय से जानते हैं कि आज सूर्य कब निकलेगा? उषाकालीन अर्घ्य का समय क्या है और व्रत का पारण कब किया जाएगा?

छठ पूजा 2024 पारण
दृक पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 8 नवंबर को रात 11 बजकर 56 मिनट तक है. कार्तिक शुक्ल सप्तमी को सूर्योदय के समय भगवान सूर्य को जल चढ़ाते हैं और पारण करते हैं. इस आधार पर छठ पूजा का पारण आज है.

यह भी पढ़ें:कब है तुलसी विवाह, 12 या 13 नवंबर? दूर करें कन्फ्यूजन, जानें तुलसी से शालिग्राम के विवाह का मुहूर्त

छठ पूजा 2024 पारण समय
आज छठ पूजा का पारण उषाकालीन अर्घ्य के बाद होगा. आपके शहर में जब सूर्योदय हो तो उस समय उगते हुए सूर्य देव को जल अर्पित करें. उसके बाद पारण करके व्रत को पूरा करें.

छठ पूजा 2024 सूर्य निकलने का समय
आज छठ पूजा के अंतिम दिन सूर्योदय सुबह 6 बजकर 38 मिनट पर होगा. यह देश की राजधानी नई दिल्ली का समय है. सूर्य निकलने के साथ ही अर्घ्य दिया जाएगा. उषाकालीन अर्घ्य का समय सूर्य निकलने का समय ही है.

बिहार की राजधानी पटना में सूर्योदय 06:02 बजे होगा.
झारखंड की राजधानी रांची में सूर्योदय 5:58 बजे होगा.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सूर्योदय 05:45 बजे होगा.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सूर्योदय 06:21 बजे होगा.
नोएडा में सूर्योदय 06:38 बजे होगा.
ग्रेटर नोएडा में सूर्योदय 06:37 बजे होगा.

यह भी पढ़ें: कब है देव दीपावली? शिव की नगरी काशी में देवी-देवता मनाएंगे उत्सव, जानें तारीख, मुहूर्त, भद्रा समय, महत्व

रवि योग में दिया जाएगा उषाकालीन अर्घ्य
आज छठ पूजा का उषाकालीन अर्घ्य रवि योग में दिया जाएगा. आज रवि योग सुबह में 6 बजकर 38 मिनट से दोपहर 12 बजकर 3 मिनट तक है. आज के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर में 12 बजकर 3 मिनट से है, जो कल सुबह 6 बजकर 39 मिनट तक रहेगा. सूर्य अर्घ्य के समय उत्तराषाढा नक्षत्र है, जो दोपहर 12 बजकर 3 मिनट तक है.

कैसे करें छठ व्रत का पारण
सूर्य देव को जल अर्पित करने के बाद प्रसाद में चढ़ाए गए ठेकुआ, मिठाई को खाकर आप पारण कर सकते हैं. व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत होते हैं, ऐसे में कुछ लोग अदरक और शहद को गुनगुने पानी में डालकर पीते हैं ताकि गला ठीक हो. उसके बाद प्रसाद ग्रहण करके पारण करते हैं.

Tags: Chhath Puja, Dharma Aastha, Religion



Source link

x