Sunita Williams spacewalk Who was making video Astronaut Sunita Williams spacewalk


भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी निक हेग का स्पेसवॉक का वीडियो तो सभी ने देख ही लिया होगा. इस वीडियो मे सुनीता विलियम्स अपने साथी एस्ट्रोनॉट निग हेग के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से  बाहर आते हुए दिख रही हैं. उन्होंने इस दौरान निग हेग के साथ स्पेसवॉक भी की और स्पेस स्टेशन की मरम्मत भी की थी. यह वीडियो नासा ने जारी किया था, जिसे दुनियाभर में देखा जा चुका है. 

नासा के मुताबिक, सुनीता विलियम्य और उनके साथी की यह स्पेसवॉक करीब 6 घंटे की थी और सिर्फ सुनीता विलियम्स की बात की जाए तो यह उनके करियर की आठवीं स्पेसवॉक थी. अब सवाल यह है कि नासा ने सुनीता विलियम्य की स्पेसवॉक का जो वीडियो जारी किया है, उसे कौन बना रहा था? स्पेस में इस तरह के वीडियो कैसे बनाए जाते हैं? चलिए जानते हैं… 

स्पेस स्टेशन से बाहर आए थे दो एस्ट्रोनॉट्स

अगर आपने वीडियो देखा है तो उसमें स्पेस स्टेशन से सुनीता विलियम्य और उनके साथी निग हेग बाहर आते हुए दिख रहे हैं. दोनों स्पेस स्टेशन से बाहर आते हैं और उसकी मरम्मत का काम भी करते हैं. इस पूरे काम में करीब छह घंटे का समय लगा. नासा की ओर से जारी कि गए वीडियो में बताया गया है कि इस दौरान सुनीता विलियम्स और निग हेग के स्पेस सूट में लगे कैमरों द्वारा इस वीडियो की रिकॉर्डिंग की जा रही थी. दरअसल, ये कैमरे दोनो एस्ट्रोनॉट्स के स्पेस सूट के हेमलेट पर  लगे थे, जिनसे पूरी रिकॉर्डिंग हुई है. 

लंबे समय से अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं सुनीता विलियम्स

बता दें, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल 6 जून को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे. दोनों एस्ट्रोनॉट्स को 8 दिनों के अंदर पृथ्वी पर वापसी करती थी, लेकिन स्पेसक्रॉफ्ट में आई तकनीकी समस्या के कारण दोंनों की वापसी नहीं हो पाई है. नासा ने कई बार दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने का प्रयास किया, लेकिन मिशन सफल नहीं हुए. अब नासा ने सुनीता और उनके साथी बुच विल्मोर को फरवरी के अंत तक पृथ्वी पर वापस लाने का फैसला किया है. इसके लिए एक स्पेसक्राफ्ट को दो खाली सीटों के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में भेजा गया है, जो सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लेकर पृथ्वी पर लौटेगा. 

ह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स ने स्पेस वॉक के दौरान की ISS की मरम्मत, जानें अंतरिक्ष में औजार कैसे करते हैं काम?

 





Source link

x