Sunny Deol Gets Entertainer Of The Year Award Ndtv Indian Of The Year Award 2023-24
नई दिल्ली:
एनडीटीवी के इंडियन ऑफ द इयर अवार्ड (NDTV Indian of The Year Awards) में जवान फिल्म के डायरेक्टर एटली को डायरेक्टर ऑफ द इयर के अवार्ड से नवाजा गया, तो वहीं अभिनेता सनी देओल को एंटरटेनर ऑफ द इयर का अवार्ड मिला. इस इवेंट में अलग-अलग क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वालों को पुरस्कार दिया गया. सनी देओल जब अपना अवार्ड लेने मंच पर गए तो उन्होंने बहुत ही प्यारभरे शब्दों के साथ लोगों का शुक्रियाअदा किया. सनी देओल ने कुछ मजेदार सवालों का भी जवाब दिया.
यह भी पढ़ें
‘लोगों का दिल बहलाना कोशिश’
एंटरटेनर ऑफ द इयर का अवार्ड मिलने पर सनी देओल कहते हैं, “हमारी शुरुआत पापा से हुई और उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है उसके सामने ये कुछ भी नहीं है. उनकी तरह बनने की कोशिश है. लोगों का दिल बहलाना कोशिश है. लोग सिनेमा देखने जाते हैं और सारी शुरुआत फिर चाहे पॉलिटिक्स हो या कुछ और सिनेमा से ही हुई है. लोग सिनेमा खुश होने के लिए जाते हैं. ये अवार्ड खुश रहने वालों के लिए है. जो खुश रहते हैं और किसी बात के लिए अफसोस नहीं करते”.
#NDTVIndianOfTheYear :💫 उत्तराखंड की सिलक्यारा टनल रेस्क्यू हीरोज़ को गले लगाकर भावुक हुए सनी देओल
🔗: https://t.co/LhrrgnClOj
🔗: https://t.co/eYMSgS6nJxPresenting sponsor:@poonawallafinco
Co-powered by: ACC, Ambuja
Associate sponsor:@games24x7pic.twitter.com/GxPi6wQuuF
— NDTV India (@ndtvindia) March 23, 2024
‘बॉलीवुड भूल चूका था रूट्स’
वहीं जब मंच पर ही सनी देओल से पूछा गया कि शाहरुख तो एटली के साथ नजर आ गए हैं, ऐसे में वे कब उनके साथ डबल रोल में दिखाई देंगे. इस पर अभिनेता ने कहा, “ऑल इंडिया मूवी है और हम सब बहुत अच्छे से अब ब्लेंड कर रहे हैं. हम लोग हमारे रूट्स भूल चुके थे, लेकिन साउथ में लोग हमेशा अपने रूट्स के साथ रहे हैं”. इसके अलावा जब सनी देओल से पूछा गया कि उनके हिसाब से इस साल का बेस्ट पॉलिटिकल एंटरटेनर कौन रहा. इस पर उन्होंने कहा कि सभी लोग देश के लिए अच्छा कर रहे हैं. और जब सनी देओल से पूछा गया कि उनके हिसाब से बेस्ट डांसर कौन है तो उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है की डांस नहीं कर सकते, लेकिन शर्माते हैं”.
बात करें सनी देओल के वर्क फ्रंट की तो एक्टर की लास्ट रिलीज फिल्म गदर 2 ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल नजर आई थीं. तारा सिंह के किरदार से सनी देओल ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था. गदर 2 ने वर्ल्डवाइड 686 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था, जबकि भारत में फिल्म की कमाई 500 करोड़ से अधिक रही थी.