MX प्लेयर ने रोकी Sunny Leone की ये वेब सीरीज, सोशल मीडिया के गुस्से को देख ऐन वक्त पर बदला फैसला

Sunny Leone; ओटीटी (ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म) एमएक्स प्लेयर की कथित रूप से सेमी पॉर्न वेब सीरीजों के जरिए अपने ग्राहक बढ़ाने की कोशिशों का भंडाफोड़ होने क बाद से ये ओटीटी अब बहुत संभल संभलकर कदम बढ़ा रहा है। इसी के चलते एमएक्स प्लेयर प्रबंधन ने अंतर्राष्ट्रीय पोर्न कलाकार Sunny Leone की नई वेब सीरीज की रिलीज अंतिम समय पर टाल दी है। इस बारे में संपर्क करने पर पता यह भी चला है कि ओटीटी ने इस सीरीज की कोई नई रिलीज डेट अब तक तय नहीं की है।

हिंदी मनोरंजन सामग्री में सबसे आखिर में आकर सबसे तेजी से आगे बढ़ते रहे ओटीटी एमएक्स प्लेयर के ग्राहकों में लॉकडाउन के दौरान खासी तेज बढ़ोत्तरी देखी गई। इस बारे में जानकारी जुटाने पर पता ये चला कि ये ओटीटी एक तो मुफ्त में लोगों को देखने को मिल रहा है और दूसरे इसका कंटेंट छोटे शहरों और कस्बों में खूब देखा जा रहा है। सस्ते डाटा ने भी ओटीटी एमएक्स प्लेयर को इसकी दर्शक संख्या बढ़ाने में खूब फायदा पहुंचाया।

उत्तर प्रदेश के तमाम बड़े पुलिस अफसर मानते हैं कि मोबाइल पर आपराधिक कार्यक्रमों की बहुतायत ने किशोरों और युवाओं से सोच कर फैसला लेने की शक्ति छीन ली है। दिन रात वे मोबाइल पर ऐसे कार्यक्रम देखते हैं और धीरे धीरे खुद से सोचना बंद कर देते हैं। बिकरू कांड की निगरानी करते रहे सूबे के एक आला पुलिस अफसर ने भी कानपुर में ‘अमर उजाला’ से मुलाकात के दौरान ये बात मानी।

20201101 114958 MX प्लेयर ने रोकी Sunny Leone की ये वेब सीरीज, सोशल मीडिया के गुस्से को देख ऐन वक्त पर बदला फैसला

इसके अलावा ओटीटी एमएक्स प्लेयर पर हाल के दिनों में रिलीज हुई बॉबी देओल की सीरीज ‘आश्रम’ को लेकर भी चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक ये सीरीज निर्माता निर्देशक प्रकाश झा ने खुद नहीं बनाई बल्कि एमएक्स प्लेयर प्रंबधन ने उनके सामने एक ऐसी सीरीज बनाने का प्रस्ताव रखा जिसमें एक हिंदू धर्म गुरु आकंठ यौनाचार व भ्रष्टाचार में लिप्त रहता है। इसकी जानकारी सामने आने के बाद से ओटीटी एमएक्स प्लेयर के खिलाफ सोशल मीडिया पर खूब अभियान भी चलते रहे हैं।

ओटीटी एमएक्स प्लेयर प्रबंधन को अब समझ आ रहा है कि उनकी छवि को हाल के दिनों में प्रसारित हुए कार्यक्रमों ने काफी बट्टा लगाया है, इसी के चलते अब वह आने वाला कंटेंट सोच समझकर दिखाना चाह रहे हैं। इसी का नतीजा है कि सनी लिओनी की इस प्लेटफॉर्म पर 30 अक्तूबर को रिलीज होने वाली वेब सीरीज ‘बुलेट्स’ का प्रसारण अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है। ओटीटी की आधिकारिक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि कर दी है।

सनी लियोनी और करिश्मा तन्ना स्टारर वेब सीरीज ‘बुलेट्स’ दरअसल एक फिल्म है, जिसके खरीदार न मिलने पर इसे छह टुकड़ों में बांट कर रिलीज करने की तैयारी चल रही थी। हिंदी सिनेमा के दर्शकों ने सनी लियोनी को पहले ही अस्वीकार कर दिया है और उनकी पिछले फिल्में लगातार फ्लॉप होती रही हैं। इस फिल्म का नाम पहले ‘टीना और लोलो’ था। फिल्म में दीपक तिजोरी, ताहा शाह और मोहन कपूर जैसे कलाकार हैं और निर्देशक के रूप में नाम जुड़ा है देवांग ढोलकिया का।

x