Supreme Court, AAP Satyendar Jain Bail – सुप्रीम कोर्ट ने AAP सरकार के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत 6 नवंबर तक बढ़ाई


सुप्रीम कोर्ट ने AAP सरकार के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत 6 नवंबर तक बढ़ाई

प्रवर्तन निदेशालय ने सत्येन्द्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering case) की जांच कर रही है.

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने  आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन (Satyendar Jain) की अंतरिम जमानत 6 नवंबर तक बढ़ाई. सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल आधार पर जैन की अंतरिम जमानत बढ़ाई है. फिलहाल सत्येन्द्र जैन अंतरिम जमानत पर हैं. अब सुप्रीम कोर्ट में सत्येन्द्र जैन की नियमित जमानत पर 6 नवंबर को सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ें

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को खराब सेहत के आधार पर 26 मई को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी थी. जिसके बाद अपोलो अस्पताल में सत्येंद्र जैन के लोअर स्पाइन का ऑपरेशन हुआ. इसके बाद से वह लगातार जमानत पर हैं.

24 अगस्त 2017 को सीबीआई ने सत्येन्द्र जैन, पूनम जैन, अजीत प्रसाद जैन, सुनील कुमार जैन, वैभव जैन और अंकुश जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की कई धाराओं के तहत FIR दर्ज की थी. इसी एफआईआर के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने सत्येन्द्र के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी.



Source link

x