Supreme Court Collegium: लंबे इंतजार के बाद 7 हाईकोर्ट को मिले चीफ जस्टिस


Supreme Court Collegium: दिल्ली हाईकोर्ट समेत कुल सात हाईकोर्ट में शनिवार को चीफ जस्टिस नियुक्त किये गये. ये नियुक्तियां सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम द्वारा मंगलवार को 11 जुलाई की अपनी सिफारिशों में कुछ संशोधन किये जाने के बाद की गईं. दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति मनमोहन को इसका स्थायी चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है, दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया है.

इसी तरह, बंबई हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति नितिन मधुकर जामदार को केरल हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. बंबई हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति केआर श्रीराम को मद्रास उच्च न्यायालय का चीफ जस्टिस बनाया गया है.

कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस इंद्र प्रसन्न मुखर्जी को मेघालय हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति ताशी रबस्तान को इसका चीफ जस्टिस बनाया गया है. दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्नत किया गया है.

FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 24:06 IST



Source link

x