Surya Dev Ko Jal Chadhane Ke Niyam Kya Hain – Surya Dev को इस तरीके से चढ़ाते हैं जल, आप भी लीजिए जान नियम


Surya Dev को इस तरीके से चढ़ाते हैं जल, आप भी लीजिए जान नियम

वहीं, Surya dev को जल सूर्योदय होने के एक घंटे के अंदर ही दे देना चाहिए.

Surya dev puja niyam : हिन्दू धर्म में सूर्य देव को जल चढ़ाने का विशेष महत्व है. घर के बड़े बुजुर्गों को आपने सुबह सूर्य देव को जल चढ़ाते जरूर देखा होगा. दिन की शुरआत ही इनकी पूजा के साथ होती है. लेकिन सूर्य देव को जल चढ़ाने के नियम क्या हैं, इसके बारे में भी आपको पता होना चाहिए. इस लेख में हम आपको उसी के बारे में बताने वाले हैं ताकि आप अगली बार से अगर कुछ गलती कर रहे हैं तो सुधार लीजिए. आइए जानते हैं सूर्य देव की पूजा करने का सही नियम.

यह भी पढ़ें

सूर्य देव को कैसे चढ़ाएं जल

  • सूर्य देव को रोज सुबह स्नान करने के बाद तांबे के लोटे में जल भरकर अर्घ्य देना चाहिए, साथ ही सूर्य मंत्र का भी जाप करना चाहिए- ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।

आज है Nirjala ekadashi, घर लाएं ये चीजें, आएगी सुख शांति और तरक्की

  • सूर्य देव को रोज जल चढ़ाने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. जिनकी कुंडली में सूर्य कमजोर है उन्हें तो जरूर सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए. इससे जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है.
  • वहीं, सूर्य देव को जल सूर्योदय होने के एक घंटे के अंदर ही दे देना चाहिए. ऐसा करना फलदायी होता है. वहीं, सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद तीन बार परिक्रमा करें, फिर धरती को प्रणाम करें. सूर्य को जल चढ़ाने वाले जल में फूल और चंदन मिलाएं.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा



Source link

x