Surya Grahan 2024, First Solar Eclipse Of Next Year Is Special, Solar Maximum 2024 – Surya Grahan 2024: अगले साल का पहला सूर्य ग्रहण है बहुत खास, अपने चरम पर होगी सूर्य की गतिविधियां
Table of Contents
खास बातें
- 2024 का पहला सूर्य ग्रहण है खास.
- इस दिन लग रहा है सूर्य ग्रहण.
- ये है ग्रहण से जुड़ी खास बातें.
अंकित श्वेताभ: जहां चांद को अपना एक चक्र पूरा करने में 28 दिन लगते हैं, वहीं सूर्य अपना चक्र 11 साल में पूरा करता है. इस बीच इसकी सतह पर होने वाली गतिविधियां बहुत कम से बहुत ज्यादा तक बढ़ती है. अगले साल सूर्य (Sun) अपना चक्र पूरा कर रहा है और साथ ही ग्रहण (Eclipse) भी लगने वाला है. इसलिए ये ग्रहण बहुत खास माना जा रहा है. वैसे तो विज्ञान किसी भी ग्रहण को एक खगोलीय घटना मानता है, लेकिन हिन्दु ज्योतिष शास्त्र में इसे एक अशुभ घटना माना जाता है. धार्मिक मान्यताएं (Religious Beliefs) ये मानती हैं कि ग्रहण के समय नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energies) बढ़ने लगती हैं. आइए जानते हैं कि आखिर ये ग्रहण इतना खास क्यों है.
Utpanna Ekadashi 2023: 8 या 9 दिसंबर कब है कृष्ण पक्ष की उत्प्नना एकादशी, नोट कर लें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा का महत्व
2024 का पहला सूर्य ग्रहण (First Solar Eclipse of 2024)
यह भी पढ़ें
साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) 8 अप्रैल 2024 को लगने जा रहा है. ये ग्रहण खुद में बहुत खास होने वाला है. ये एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा जिसमें सोलर मैक्सिमम (Solar Maximum) भी देखने को मिलेगा. नासा (NASA) की माने तो इस ग्रहण का पथ 200 किमी चौड़ा होगा. इस प्रकार का ग्रहण हर 11 साल पर देखने को मिलता है. सूर्य को अपना एक चक्र पूरा करने में 11 साल का समय लगता है.
सोलर मैक्सिमम क्या है
जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है, सोलर मैक्सिमम के दौरान सूर्य अपने चरम पर होता है. 11 वर्षों तक सूर्य के सतह पर होने वाली गतिविथि बढ़ती रहती है जो सोलर मैक्सिमम के समय अपने चरम पर होती है. इस दौरान सूर्य के बाहरी सतह कोरोना (Corona) को देखने से काफी अनूठी चीजें नजर आती है. अंतरक्षिक वैज्ञानिकों की माने तो 2024 में जनवरी से अक्टूबर तक सोलर मैक्सिमम का समय रहेगा.
खास है अगला सूर्य ग्रहण
सोलर मैक्सिमम के दौराण लगने के कारण अगला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) खास होगा. वैसे तो ग्रहण के समय नग्न आंखों (Nude Eyes) से इसे देखना गलत माना जाता है, लेकिन 2024 के पहले सूर्य ग्रहण के समय आपको बाहरी परत कोरोना अपने नग्न आंखों से देखने का मौका मिलेगा. 14 अक्टूबर 2023 को लगे ग्रहण की अपेक्षा अगला सूर्य ग्रहण ज्यादा देर तक रहेगा क्योंकि चंद्रमा लगभग 4 मिनट से भी अधिक समय तक सूर्य को ढक कर रखेगा. इसलिए ये ग्रहण खास है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)