Sushant singh rajput death Karni Sena has planned a nationwide stir if cbi does not file a report in this case | SSR Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में करणी सेना ने किया मंत्रालय के घेराव का एलान, कहा


Sushant Singh Rajput Death Case: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को चार साल हो गए हैं. इन चार सालों में शायद ही ऐसा कोई उनका फैन हो जिसने अभिनेता को याद न किया हो. 14 जून 2020 की दोपहर को इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो गया था कि अभिनेता अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनकी मौत को चार साल हो चुके हैं, लेकिन यह अभी भी एक रहस्य बना हुआ है. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक अभियान शुरू किया है और उनकी मौत के लिए न्याय की मांग करती रहती हैं.

सुशांत की चौथी पुण्यतिथि पर उन्होंने यह कहते हुए न्याय की अपील की थी कि सुशांत की मौत के अपराधी जेल में बंद होने के हकदार हैं. अब ईटाइम्स के हवाले से खबर है कि करणी सेना का कहना है कि अगर सीबीआई सुशांत की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है तो करणी सेना देशव्यापी आंदोलन कर सकती है.

सुशांत की मौत मामले में क्या बोले करणी सेना के अध्यक्ष
करणी सेना का कहना है कि अगर सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है तो करणी सेना ने देशव्यापी आंदोलन की योजना बनाई है. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत ने कहा, ‘हम सुशांत सिंह राजपूत के लिए आवाज उठाएंगे, ताकि पता चल सके कि उन्हें किसने मारा. चार साल हो गए हैं, सीबीआई कहती है कि जांच चल रही है, लेकिन कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. हम देशव्यापी आंदोलन करने की योजना बना रहे हैं. अगर रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती है और हमें यह पता नहीं चलता है कि सुशांत सिंह राजपूत को किसने मारा, तो हम दीये जलाएंगे और मंत्रालय का घेराव करेंगे.’

सुशांत के वकील ने क्या कहा
इस बीच जब ई-टाइम्स ने सुशांत के वकील वरुण सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने कहा, ‘हमारे पास वास्तव में इस बारे में कोई अपडेट नहीं है. हम बस इतना जानते हैं कि सीबीआई ने अभी तक इस मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं की है.’

14 जून को दुनिया को अलविदा कह गए सुशांत
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे. शुरू में मामले की जांच बांद्रा पुलिस ने की थी, लेकिन बाद में अगस्त 2020 में इसे सीबीआई को सौंप दिया गया.

सुशांत और रिया चक्रवर्ती मई 2020 में रूमी जाफरी की फिल्म पर काम शुरू करने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म शुरू नहीं हो पाई, उससे पहले ही उनका निधन हो गया. सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी और इसे काफी पसंद किया गया था. 

यह भी पढ़ें: रेखा-मंदिरा बेदी से लीना चंदावरकर तक, भरी जवानी में विधवा हो गई थीं एक्ट्रेस, कम उम्र में झेला पति की मौत का दर्द



Source link

x