Swastika Mukherjee Angry On Randeep Hooda Upcoming Film Teaser Swantantrya Veer Savarkar
Swatantra Veer Savarkar: रणदीप हुड्डा की अपकमिंग फिल्म सावरकर की बायोपिक स्वातंत्र्य वीर सावरकर का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है. इसका टीजर रविवार को उनकी जयंती के मौके पर रिलीज किया गया था. फैंस फिल्म में रणदीप के लुक को काफी पसंद कर रहे हैं तो वहीं उन्हें फिल्म के टैगलाइन को देखकर भी काफी हैरानी हो रही है. जिसमें दावा किया गया है कि सावरकर सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह और खुदीराम बोस जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की प्रेरणा थे.
स्वस्तिका मुखर्जी ने रणदीप हुड्डा की फिल्म पर निकाली भड़ास
फिल्म की टैग लाइन स्वातंत्र्य वीर सावरकर पर एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सवाल उठाया. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, ‘खुदीराम बोस का 18 साल की उम्र में निधन हो गया. इससे पहले भी किसी ने उन्हें स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था? और नेताजी इसलिए नेताजी बन गए क्योंकि वो किसी से प्रेरित थे? और भगत सिंह का इतिहास हम सभी पहले से ही जानते हैं. ये प्रेरक कहानियां कहां से आ रही हैं?’
ट्वीट कर उठाया सवाल
पालात लोक और फिल्म कला में अपने रोल के लिए जानी जाने वाली स्वास्तिका ने आगे लिखा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई भी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों या हमारे देश के लिए लड़ने वाले किसी भी व्यक्ति का अपमान करना चाहता है. मेरा निश्चित रूप से ऐसा कोई इरादा नहीं है, लेकिन मैं फिल्मों की इस बिकाऊ पिच से सहमत नहीं हूं. चुने हुए लोगों को ऊंचे आसन पर बैठना, आवश्यक नहीं.’
Khudiram Bose died at the age of 18. Someone inspired him even before that to join the freedom movement?
And Netaji became Netaji because he was inspired by someone ? And Bhagat Singh’s history we all know already. From where on earth are these inspiring stories popping up ?
— Swastika Mukherjee (@swastika24) May 29, 2023
रिलीज को तैयार फिल्म
रणदीप हुड्डा स्टारर स्वातंत्र्य वीर सावरकर का टीजर सावरकर की 140वीं जयंती पर रिलीज किया जा चुका है. वहीं फिल्म की रिलीज की बात करें तो इसके इसी साल रिलीज होने की संभावना है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. हालांकि अबतक इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है.