Swati Maliwal Assault Case Delhi Cm House Controversy Arvind Kejriwal Bibhav Kumar AAP Bjp Explainers – मारपीट और बदसलूकी पर किसकी बात सच? स्वाति मालीवाल और AAP का पक्ष जान लीजिए



mbkf4et8 swati Swati Maliwal Assault Case Delhi Cm House Controversy Arvind Kejriwal Bibhav Kumar AAP Bjp Explainers - मारपीट और बदसलूकी पर किसकी बात सच? स्वाति मालीवाल और AAP का पक्ष जान लीजिए

पहले पूरा मामला समझिए

CM अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार के खिलाफ दर्ज FIR के मुताबिक, 13 मई की सुबह 9:00 बजे स्वाति मालीवाल, अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके सिविल लाइंस स्थित सीएम हाउस पहुंचीं. ऑफिस में स्वाति ने CM के पर्सनल सेक्रेटरी बिभव कुमार को कॉल किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की. फिर स्वाति ने बिभव कुमार के वॉट्सऐप पर मैसेज किया. इसका रिप्लाई नहीं आया. इसके बाद वो सीएम आवास की ओर चली गईं. वहां मौजूद स्टाफ से उन्होंने CM केजरीवाल तक मैसेज भिजवाया कि वे उनसे मिलना चाहती हैं.

स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में CM अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, जानें केस की पूरी हिस्ट्री

स्टाफ ने उनसे कहा कि सीएम कुछ देर में मिलेंगे, तब तक ड्राइंग रूम में बैठकर इंतजार करें. FIR के मुताबिक, स्वाति इंतजार कर ही कर रही थीं कि अचानक बिभव कुमार वहां आए और उनपर चिल्लाने लगे. स्वाति का आरोप है कि बिभव कुमार ने बदसलूकी की. उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे. पेट और सीने पर लात मारी. उनका सिर सेंट्रल टेबल पर दे मारा. इस दौरान उनकी शर्ट के बटन खुल गए. वो किसी तरह खुद को छुड़ाते हुए सोफे पर बैठ गईं. फिर 112 डायल किया. कुछ देर बाद लोकल पुलिस और SHO अपनी टीम के साथ सीएम आवास के पास पहुंचे. पुलिस ने बताया कि प्रोटोकॉल की वजह से पुलिस CM आवास के अंदर नहीं गई. घटना के तीसरे दिन दिल्ली पुलिस की एक टीम ने स्वाति मालीवाल ने करीब 4 घंटे पूछताछ की और FIR दर्ज किया.

पुलिस की जांच कहां तक पहुंची?

गुरुवार देर रात केस दर्ज होने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए 10 टीमें बनाई. इनमें से 4 टीमें बिभव कुमार की लोकेशन का पता कर उसकी गिरफ्तारी में लगी हैं. बाकी 6 टीमें इस मामले से जुड़े सभी सबूतों को खंगाल रही हैं. गुरुवार रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को लेकर AIIMS पहुंची थी, जहां उनका मेडिकल करवाया गया. इसके बाद शुक्रवार (17 मई) को स्वाति मालीवाल ने तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने भी अपना बयान दर्ज करा दिया है. पुलिस अब CM आवास में लगे 8 CCTV कैमरों के फुटेज जुटाने की कोशिश कर रही है. CM हाउस में सीन भी रिक्रिएट किया गया है.

स्वाति मालीवाल ने FIR में बताया CM केजरीवाल के घर उन पर हमले के दौरान क्या-क्या हुआ, जानें पूरा घटनाक्रम

स्वाति मालीवाल का पक्ष जानिए?

FIR में स्वाति मालीवाल ने कहा, “मैंने बिभव कुमार से कहा कि वह मुझसे इस तरह बात करना बंद करें और सीएम को फोन करें. उसने कहा- तू कैसे हमारी बात नहीं मानेगी?” उसने मुझे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. उसने मुझे कम से कम 7-8 बार थप्पड़ मारा, मैं चिल्लाती रही. मैं बिल्कुल सदमे में थी और बचाव के लिए उसे धकेलने की कोशिश की.”

स्वाति मालीवाल ने बताया, “मुझे पीरियडस हो रहे थे. मैने उससे कहा कि कृपया मुझे जाने दें क्योंकि मैं बहुत दर्द में हूं. हालांकि, उसने बार-बार पूरी ताकत से मुझ पर हमला किया. मैं कोशिश कर रही थी कि किसी तरह से बाहर निकल जाऊं. फिर मैं ड्राइंग रूम के सोफे पर बैठ गई. हमले के दौरान मेरा चश्मा नीचे गिर गया था.”

मालीवाल आगे कहती हैं, “वह मुझ पर झपटा, बुरी तरह मेरी शर्ट को ऊपर खींच लिया. मेरी शर्ट के बटन खुल गए और मैं नीचे गिर गई. मैं लगातार मदद के लिए चिल्लाती रही. बिभव कुमार नहीं माने और अपने पैरों से मेरी छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर लात मारकर मुझ पर हमला किया.”

AAP ने बताया अपना पक्ष

स्वाति मालीवाल वाले मामले में AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके CM हाउस का पक्ष रखा. आतिशी ने इस साजिश के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ बताया है. आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल झूठ बोल रही हैं. सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल घटना वाले दिन वहां पर नहीं थे.

शराब नीति केस में ED ने पहली बार बनाया केजरीवाल को आरोपी, जानें- चार्जशीट की मुख्य बातें

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ स्वाति मालीवाल की पहले से कोई मुलाकात तय नहीं थी. स्वाति जिस चोट की बात कह रही है वह कहीं दिख नहीं रही.” आतिशी ने स्वाति पर उनके घर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को धमकाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि घटना के वक्त का वीडियो सामने आने के बाद सच्चाई सामने आई है. केजरीवाल से परेशान होकर बीजेपी इस प्रकार की साजिश कर रहे है.

आतिशी ने कहा, “बीजेपी ने साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को 13 मई की सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर भेजा. इस साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाना था. स्वाति मालीवाल इस साजिश का चेहरा थीं.” उन्होंने कहा कि बिना सूचना के स्वाति मालीवाल 13 मई को सीएम आवास पर पहुंचीं, जबकि सीएम आवास पर नहीं थे. इसलिए मालीवाल ने विभव पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आगे कहा है कि शिकायत में लगाए गए आरोप झूठे हैं, क्योंकि आज एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सच्चाई सामने आ गई है.

आप सांसद संजय सिंह के बयान पर भी बोलीं आतिशी

14 मई को संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल का पक्ष लेते हुए बयान दिया था. अब AAP कुछ और ही कह रही है. ऐसा क्यों? इस सवाल पर आतिशी ने सफाई दी. उन्होंने कहा, “संजय सिंह ने जब मीडिया में घटना को देखा तो उस समय स्वाति से बात की थी. उस समय तक केवल स्वाति का पक्ष था. इसलिए ऐसा कहा था. अब FIR में सारी बातें सामने आईं. जो इस वीडियो में दिख रहा है वो साबित करता है कि स्वाति मालीवाल झूठ बोल रहीं हैं.”

सिर्फ आतिशी ही नहीं पूरी आम आदमी पार्टी इस वक्त बिभव कुमार के पीछे खड़ी हो गई है. उल्टा इल्जाम स्वाति मालीवाल पर लगा रहे हैं कि वो बीजेपी के इशारे पर इस मामले को तूल दे रही हैं. इन सबके बीच केजरीवाल चुप हैं. जिसे लेकर सवाल उठ रहे हैं.

13 मई को केजरीवाल के घर क्या हुआ? स्वाति मालीवाल के आरोपों पर आतिशी ने दिया जवाब

बीजेपी और INDIA गठबंधन भी उठा रहे सवाल 

स्वाति मालीवाल के मामले में बीजेपी के साथ-साथ INDIA गठबंधन के नेता भी सवाल उठा रहे हैं. INDIA गठबंधन की प्रमुख पार्टी कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “अगर सही मायने में कुछ गलत हुआ है तो मैं उस महिला के साथ खड़ी हूं. मैं हमेशा महिलाओं के साथ ही खड़ी रहती हूं चाहे वे किसी भी पार्टी की हों.” साथ ही उन्होंने कहा कि AAP पार्टी आपस में चर्चा करेगी और निर्णय लेगी, ये उन पर है.

बीजेपी की वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “केजरीवाल पूरे मामले का स्पष्टीकरण दें और माफी मांगें. सीएम केजरीवाल ने उनकी पार्टी की महिला सदस्य पर हमले को लेकर एक भी शब्द नहीं कहा. महिलाओं के बारे में बात करने वाले पर सीएम ने कुछ नहीं बोला. सीएम के घर में उनका दाहिना हाथ माना जाने वाले बिभव कुमार ने राज्यसभा सदस्य और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना पर बयान नहीं दिया. केजरीवाल को सामने आकर माफी मांगनी चाहिए.”

चुनाव में क्या होगा असर?

 वैसे आम आदमी पार्टी के लिए यह घटना उसके लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है. इस मामले का असर जाहिर तौर पर दिल्ली-हरियाणा और पंजाब में दिखेगा. ऐसे में मामले को माफी पर खत्म करने की कोशिश की जानी चाहिए.

“112 पर कॉल करूंगी… आप मुझे टच नहीं…” : स्वाति मालीवाल का मारपीट वाले दिन का VIDEO आया सामने



Source link

x