Swati Maliwal Assault Case Delhi Police Claims Cctv Footage Of Incident Is Missing – स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का मामला : दिल्ली पुलिस का बड़ा दावा, घटना का CCTV फुटेज गायब
नई दिल्ली:
स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने दावा किया है. पुलिस के अनुसार, अभी तक की जांच में पता चला है कि स्वाति मालीवाल के साथ जब यह घटना हुई, उस दौरान के सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई है. दिल्ली पुलिस ने यह भी दावा किया है कि सीएम हाउज के सीसीटीवी का डीएमआर नहीं दिया गया है. साथ ही घटना के वक्त का सीसीटीवी भी गायब है. पुलिस रिमांड नोट में ये सब खुलासे किए गए हैं.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रदर्शन को लेकर कहा है कि आम आदमी पार्टी ने पुलिस से कोई परमिशन नहीं मांगी है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि इसके बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी किसी तरह का प्रदर्शन करती है तो उन्हें आम आदमी पार्टी के दफ्तर से आगे नहीं जाने दिया जाएगा.
5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजे गए बिभव कुमार
बता दें, पुलिस ने बिभव कुमार को शनिवार को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल के सामने पेश किया था, जिन्होंने कुमार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस की ओर से पेश वकील ने मामले में कुमार से पूछताछ करने के लिए उनकी सात दिन की हिरासत का अनुरोध किया था.
सीएम आवास पर मालीवाल से मारपीट का है आरोप
आरोप है कि केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर मालीवाल के साथ मारपीट की थी. हालांकि, इस पर अदालत के विस्तृत आदेश का इंतजार है.
बिभव पर साक्ष्य नष्ट करने का भी आरोप
पुलिस ने बिभव पर साक्ष्य नष्ट करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने शनिवार को अदालत में कहा था कि बिभव ने उन्हें अपने फोन का पासवर्ड भी नहीं दिया था और बताया था कि कुछ खराबी होने के कारण उनके फोन को फॉर्मेट कर दिया गया था. पुलिस ने कहा था कि आरोपी का मोबाइल फोन किसी विशेषज्ञ से खुलवाने के लिए भी उनकी मौजूदगी जरूरी है.