Sweden Orebro Shooting News Adult Education Center Many Killed And Wounded | स्वीडन में एडल्ट एजुकेशन सेंटर के भीतर गोलियों की बौछार, कम से कम पांच लोग घायल


Last Updated:

Sweden School Shooting News: स्वीडन के ऑरेब्रो शहर का एक एडल्ट एजुकेशन सेंटर मंगलवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया. पुलिस के अनुसार, कम से कम पांच लोगों को गोली लगी है.

स्वीडन में एडल्ट एजुकेशन सेंटर के भीतर गोलियों की बौछार, कम से कम पांच घायल

स्वीडन के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना के बाद सनसनी फैल गई है.

हाइलाइट्स

  • स्वीडन के ऑरेब्रो शहर में एडल्ट एजुकेशन सेंटर में गोलीबारी.
  • कम से कम पांच लोग घायल, एक की हालत गंभीर.
  • पुलिस ने पब्लिक से इलाके से दूर रहने की अपील की.

Sweden News in Hindi: यूरोपीय देश स्वीडन में एक स्कूल के भीतर गोलीबारी हुई है. पुलिस ने बताया कि ऑरेब्रो शहर में एक एडल्ट एजुकेशन सेंटर को निशाना बनाया गया. कम से कम पांच लोगों को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि घायलों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. अभी तक हमलावर की पहचान को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. स्वीडिश प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि यह “पूरे स्वीडन के लिए बहुत दर्दनाक दिन है”. उन्होंने कहा कि सरकार घटनास्थल पर आपातकालीन सेवाओं के संपर्क में है और हमले की जांच के लिए समय मांगती है.





Source link

x