Sweet guava of Sawai Madhopur is making a splash in Dholpur 4 tons are consumed daily rate is up to 50 rupees per kg
धौलपुर. सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही बाजारों में ऋतु फल अमरूद आने लग जाता है. सर्दी के दिनों में अमरूद खाना हर उम्र के लोगों की चाहत होती है. धौलपुर की बात की जाए तो यहां के लोग अमरूद खाना सर्दियों में काफी पसंद करते हैं. धौलपुर के लोग अमरूद को नमक के साथ खाना पसंद करते हैं. इस बार अमरूद सस्ता होने के कारण धौलपुर के बाजारों में धूम मचा रहा है. धौलपुर के लोग सबसे ज्यादा सवाईमाधोपुर के अमरूद को खाना पसंद करते हैं.
इसका कारण यह है कि सवाईमाधोपुर का अमरूद सबसे बढ़िया और मिठास से भरपूर होता है. इस बार अमरूद की पैदावार काफी मात्रा में हुई है. यही कारण है कि कड़कड़ाती सर्दी में अमरूद का स्वाद हर घर में पहुंच रहा है.
रोजाना चार टन अमरूद की हो रही है बिक्री
जिला कलेक्ट्रेट के सामने लगी ठेले पर अमरुद खरीदने आए हेमन्त ने लोकल 18 को बताया कि अमरुद 40 से 50 रुपए किलो तक मिला रहा है. रोज 3 से 4 किलो अमरुद खरीद रहे हैं और इसका सेवन कर रहे हैं. धौलपुर में सबसे ज्यादा सवाईमाधोपुर का अमरुद आता है. सवाईमाधोपुर के अमरूद की क्वालिटी सबसे बढ़िया होती है. इस बार यह अमरुद काफी मात्रा में बाजार में आ रहा है. पिछले साल की बजाय इस साल अच्छी मिठास होने के कारण इसे काफी मात्रा में लोग खरीद रहे हैं. दुकानदार बॉबी ने बताया कि जिले भर में करीब 4 टन अमरूद की बिक्री हो रही है. पहले जोरा सबलगढ़ का अमरुद धौलपुर में आता था, लेकिन अब उधर बाग कम होने के कारण सवाई माधोपुर का अमरुद धौलपुर जिले में बड़ी संख्या में आ रहा है. जिसे लोग मीठा होने के चलते खूब पसंद कर रहे हैं.
जानिए अमरूद के सेवन के फायदे
अमरूद के बीज काफी गुणकारी होते हैं.और इसे अच्छी तरह चबाकर खाने से शरीर में आयरन की भी पूर्ति होती है. अमरूद का सेवन करने से कब्ज की शिकायत भी दूर हो जाती है. खाना पचाने में भी अमरुद सहायक होता है. अमरूद में काफी गुण पाए जाते हैं. इसमें सबसे ज्यादा विटामिन सी पाया जाता है, जो आंखों के लिए फायदेमंद होता है. अमरूद के नियमित सेवन से त्वचा पर भी निखार आता है. वहीं वजन को कम करने सहित इसके कई लाभ है.
Tags: Dholpur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 13:09 IST