Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: हार्दिक और शमी दिखेंगे एक्शन में, कब-कहां और कितने बजे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी का 17वें एडिशन का आगाज 23 नवंबर से होगा। इस बार टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनको अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है। टूर्नामेंट में बड़े प्लेयर्स को लेकर बात की जाए तो उसमें भारतीय टी20 टीम का अहम हिस्सा हार्दिक पांड्या के अलावा बड़े प्लेयर्स में श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल खेलते हुए दिखाई देंगे जिसमें इन सभी का नाम आगामी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी शामिल है। ऐसे में ये टूर्नामेंट इन सभी प्लेयर्स के लिए काफी अहम भी हो जाता है। जिसमें इसका पहला मैच राजकोट के मैदान पर गतविजेता पंजाब और बंगाल की टीम के बीच में खेला जाएगा।
मुंबई का गोवा से होगा सामना
मुंबई टीम की कप्तानी इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर संभालते हुए नजर आएंगे, जिसमें उनका पहला मुकाबला गोवा की टीम के साथ होगा। रणजी ट्रॉफी खेलने वाली सभी 38 टीमों को 5 अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है, जिसमें 3 ग्रुपों में जहां 8 टीमों को जगह मिली है तो वहीं 2 ग्रुप में 7 टीमों को जगह दी गई है। सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार जीतने वाली तमिलनाडु की टीम को ग्रुप-बी में जगह मिली है।
यहां पर देखिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के सभी ग्रुप:
ग्रुप ए – बंगाल, पंजाब, बिहार, राजस्थान, हैदराबाद, मेघालय, मध्य प्रदेश, मिजोरम।
ग्रुप बी – बड़ौदा, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सौराष्ट्र, सिक्किम, त्रिपुरा।
ग्रुप सी – अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मणिपुर, जम्मू और कश्मीर, झारखंड।
ग्रुप डी – असम, रेलवे, चंडीगढ़, पुडुचेरी, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़।
ग्रुप ई – गोवा, मुंबई, केरल, सर्विसेज, महाराष्ट्र, नागालैंड, आंध्र।
कब, कहां और कैसे देख सकते सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले लाइव मोबाइल और टीवी पर
सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबलों की शुरुआत जहां 23 नवंबर से हो रही है तो वहीं नॉकआउट मैच 3 दिसंबर से खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मैच 15 दिसंबर को होगा। दिन का पहला मैच जहां सुबह 9 बजे शुरू होगा तो वहीं दिन का आखिरी मैच शाम 4:30 से खेला जाएगा। फैंस इन सभी मैचों के सीधे प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर टीवी पर देख सकते हैं। वहीं सभी मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर होगी जिसको फैंस फ्री में अपने मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: अपने ही घर पर शर्मसार हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, भारत ने 8 साल बाद किया ऐसा करिश्मा