T – News18 हिंदी


सीतामढ़ी. सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गोसाईपुर, डुमरा (सीतामढ़ी) के चौथे सेमेस्टर के छात्र अक्षय कश्यप के स्टार्टअप किताबहवाला डॉट कॉम का चयन IIT बॉम्बे के एंटरप्रेन्योरशिप सेल की पिचिंग प्रतियोगिता यूरेका 2024 के लिए हुआ है. अक्षय, कंप्यूटर साइंस ब्रांच के 2021-25 बैच के छात्र हैं और अपने बीटेक के दूसरे साल से ही अपने स्टार्टअप पर काम कर रहे हैं.

SIT के स्टार्टअप सेल के फैकल्टी इंचार्ज, प्रो. निशांत कुमार ने बताया कि यूरेका एशिया की सबसे बड़ी एंटरप्रेन्योरशिप पिचिंग प्रतियोगिता है, जिसमें 25,000 से अधिक स्टार्टअप्स ने पंजीकरण किया था. इतनी बड़ी संख्या के बावजूद, अक्षय के स्टार्टअप का चयन यूरेका के जोनल राउंड में हुआ, जो संस्थान के लिए गर्व की बात है. पूरे देश में इस राउंड के लिए 500 स्टार्टअप्स का चयन किया गया, जिसमें अक्षय का स्टार्टअप भी शामिल है.

प्रो. निशांत कुमार ने यह भी जानकारी दी कि किताबहवाला डॉट कॉम का चयन IIM लखनऊ के इनक्यूबेशन प्रोग्राम में भी हुआ है, जहां IIM अपने चयनित 100 स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने में मदद करता है. साथ ही, भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा आयोजित MSME हैकथॉन 4.0 में भी अक्षय के स्टार्टअप का चयन दूसरे राउंड के लिए हुआ है.

स्टार्टअप सेल का किया गया गठन
संस्थान के प्राचार्य, डॉ. सुनील कुमार ने अक्षय के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अक्षय संस्थान और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे. अक्षय अपनी मेहनत से खुद नौकरी ढूंढने के बजाय दूसरों को नौकरी दे रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आज का युवा नौकरी करने के बजाय नौकरी देने वाला बन रहा है, और सरकार इसमें हर तरह से सहयोग कर रही है. जो भी सीतामढ़ी जिले के व्यक्ति स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, वे संस्थान के स्टार्टअप सेल की मदद ले सकते हैं. SIT में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए अलग से एक स्टार्टअप सेल का गठन किया गया है, जिसकी मदद से अब तक 8 स्टार्टअप्स को बिहार सरकार से 10 लाख रुपये का सीड फंड मिला है.

HOD सहित सबने दी बधाई
CSE डिपार्टमेंट के HOD प्रो. सदीक नईम ने बताया कि अक्षय ने अपने बीटेक के शुरुआती समय से ही अपने स्टार्टअप पर मेहनत की है, जिसका परिणाम है कि उनका स्टार्टअप लगातार विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित हो रहा है. SIT के मीडिया इंचार्ज डॉ. आशीष कुमार ने भी अक्षय को बधाई दी और उनके चयन पर खुशी व्यक्त की. इस सफलता पर CSE डिपार्टमेंट के HOD प्रो. सदीक नईम, प्रो. निशांत कुमार, स्टार्टअप सेल कोऑर्डिनेटर अंकित कुमार, स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर कौशल कुमार समेत कई अन्य लोगों ने अक्षय को शुभकामनाएं दी हैं.

Tags: Bihar News, Indian startups, Local18, Success Story



Source link

x