T – News18 हिंदी



HYP 4869007 cropped 22122024 152515 img20241222wa0018 watermar 1 T - News18 हिंदी

सीतामढ़ी की रहने वाली कवित्री प्रीति सुमन को दिल्ली में राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. दरअसल, कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, दिल्ली के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में सीतामढ़ी की कवयित्री प्रीति सुमन को राष्ट्रीय गौरव सम्मान-2024 प्रदान किया गया. उन्हें यह सम्मान जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी ने प्रदान किया.

कवयित्री प्रीति सुमन को यह सम्मान उनके साहित्यिक समर्पण जैसे नाट्य-निर्देशन, नाट्य लेखन, कविता एवं फिल्म जगत में दिए उनके महती योगदान एवं सांस्कृतिक तथा सामाजिक विकास में अपना विशेष सहयोग देने के लिए दिया गया.

राष्ट्रीय गौरव सम्मान-2024
गौरतलब है कि पूर्व में भी प्रीति सुमन को कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं. सम्मानित होने के बाद प्रीति सुमन ने लोकल 18 से कहा कि इस अवसर पर पूर्व लोकसभा सांसद बीपी. सरोज, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार दुर्गा शंकर मिश्र, राज्यसभा सदस्य चिंतामणि मालवीय, लोकसभा सांसद और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री श्रीपद येस्सो नायक, संस्था के सचिव संतोष दूबे आदि सम्मिलित हुए. इस कार्यक्रम को आज का प्रहरी नामक संस्था ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था.

सामाजिक कार्य के लिए मिला सम्मान
उनके द्वारा सामाजिक कार्य किए जाते है. फिल्मों ने भी उन्होंने कार्य किया हैं. 15 नाटक लिखा है, जिसका खुद निर्देशन किया है. प्रीति सुमन क्राइम पेट्रोल सीरियल में भी काम कर चुकी है. इसके अलावा भी चार अन्य सीरियल में उनके द्वारा कार्य की गई है. इनके द्वारा महिलाओं के लिए संस्था चलाया जाता है. जिसमें महिलाओं के लिए आत्म रक्षा कार्यक्रम चलाती है. बताया कि लगातार 2014 से 2024 तक के किए गए कार्यों की उपलब्धि को लेकर उन्हें सम्मान मिला है.

Tags: Bihar News, Hindi news, Latest hindi news, Local18



Source link

x