T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 12 टीमों की जगह पक्की, 8 स्थान खाली; अब इस तरह से मिलेगी एंट्री
T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2024 कई खास यादें देकर जा चुका है। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत जीती और 17 सालों का लंबा इंतजार खत्म कर दिया। अब सभी फैंस की निगाहें टी20 वर्ल्ड कप 2026 की ओर लगी हुई हैं। क्योंकि इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। भारत और श्रीलंका दोनों ही देशों में क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय है। दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत भी चुकी हैं।
Table of Contents
12 टीमें पहले ही कर चुकी हैं एंट्री
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी 20 टीमें हिस्सा लेंगी। मेजबान होने की वजह से भारत और श्रीलंका पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। वहीं जो टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में पहुंची थीं (भारत को छोड़कर)। उन्होंने भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपनी जगह बना ली है। इनमें अमेरिका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं। इस तरह से 9 टीमें अपनी जगह बना चुकी हैं।
3 टीमों ने T20 रैंकिंग के आधार पर बनाई जगह
वहीं आईसीसी के नियम के अनुसार 30 जून तक हाईएस्ट टी20 रैंकिंग वाली 3 टीमों को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह मिलेगी। टी20 रैंकिंग बेहतर होने की वजह से पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आयरलैंड की लॉटरी लग गई है। इन टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था और सुपर-8 राउंड में नहीं पहुंच पाईं थीं। लेकिन रैंकिंग की वजह से इन टीमों को डायरेक्ट टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एंट्री मिल गई है।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अभी तक क्वालीफाई करने वाली 12 टीमें:
भारत, श्रीलंका, अमेरिका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश,पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आयरलैंड
क्वालीफायर खेलकर 8 टीमें बनाएंगी जगह
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अभी भी 8 स्थान बचे हुए हैं और इन 8 स्थानों को भरने के लिए टीमें रीजनल क्वालीफायर्स खेलकर टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाएंगी। अफ्रीका, एशिया, यूरोप रीजन से दो-दो टीमें क्वालीफाई करेंगी। वहीं अमेरिका और एशिया पैसेफिक रीजन से एक-एक टीम क्वालीफाई करेगी। पिछली बार एशिया रीजन से नेपाल और ओमान ने जगह बनाई थी और इस बार भी यही दोनों टीमों आगे बढ़ने की प्रबल दावेदार हैं।
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया पर फिर हुई पैसों की बरसात, इस राज्य के CM ने किया इतने करोड़ देने का ऐलान